*सीएम योगी का निर्देश, छोटे बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता के साथ लगे वैक्सीन, बनाए जाएंगे अभिभावक बूथ*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / कोरोना की तीसरी लहर के आंशिक खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया है। पूरे प्रदेश में छोटे बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर से पहले 12 साल से कम आयु के बच्चों के परिजनों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगाया जाएगा। सीएम योगी ने अधिकारियों को ‘अभिभावक बूथ’ बनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने ‘अभिभावक बूथ’ बनाने के लिए हर जिले में इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि हर ज़िले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाया जाए और 12 साल से कम उम्र वाले अभिभावकों से संपर्क कर उनको वैक्सीन दी जाए। इससे बच्चे और अभिभावक दोनों सुरक्षित रहेंगे। इसे तीसरे लहर की तैयारियों के तहत अभियान के तौर पर चलाएं। दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जनसहभागिता बड़ा हथियार बनी। यही कारण है कि वाराणसी ने इस लड़ाई को कम समय में जीत लिया। अब तीसरी लहर से पहले तैयारियों को पुख्ता करने का अभियान चलाया जाना चाहिए। सभी पीएचसी और सीएचसी में आक्सीजन प्लांट लगाया जाए। वाराणसी ने कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट का अद्भुत उदाहरण पेश किया है।