जदयू नेता ने आंदर में चार स्थान पर सामुदायिक किचेन शुरू करने का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय आंदर में पूरे प्रखंड क्षेत्र में एकमात्र सामुदायिक किचन की शुरूआत की गई है जहां प्रखंड क्षेत्र के अर्कपुर , सहसरांव , असांव , मानपुर पतेजी , पतार , बलिया इत्यादि पंचायतों के निर्धन एवं असहाय लोग आने से कतरा रहे हैं। उक्त बातें जदयू नेता सुशील गुप्ता
ने कहा। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से हम लोगो का गांव 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। एक बार जाने में 30 रुपए ऑटो का किराया है। दो बार आना-जाना पड़ता है। ऊपर से कोरोना का खौफ है। जिनके घरों में खाने के लाले हैं वे किराया कहां से लाएंगे। वहीं दूर-दराज से आने वाले लोगों को पुलिस का भी भय होता है कि रास्ते में परेशान न करें।जदयू नेता सुशील गुप्ता ने वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी आंदर से अर्कपुर , असांव , पतार , भवराजपुर में सामुदायिक किचेन शुरू करने का आग्रह किया हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: 15वें वित्त आयोग से कितनी राशि खर्च कर मास्क एवं साबुन का हुआ वितरण
ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के मानसिक तनाव का बन सकता है कारण
ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के मानसिक तनाव का बन सकता है कारण