नाला का निर्माण और जलजमाव से निजात के लिए समाजसेवी ने की सांकेतिक हड़ताल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के मांझी-बरौली मुख्यमार्ग पर जगह-जगह पानी लगने से आमजनता की दिक्कतों और जनप्रतिनिधियों की इस दिशा में यथोचित पहल नहीं करने का आरोप लगाते हुए गोरेयाकोठी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार साहवाल ने सोमवार को लधी बाजार में सांकेतिक भूख हड़ताल किया।वे इस मार्ग की दोनो तरफ रोड को चौड़ी करने के साथ ही नाला निर्माणा कराने की मांग के साथ सोमवार की सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए लधी बाजार स्थित अपने घर के सामने सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गये. इस मौके पर युवाओ के साथ ग्रामीणो की टोली प्रमोद कुमार साहवाल के समर्थन मे आती-जाती रही। दूसरी पंचायतों के भी लोग समर्थन करने पहुंचने लगे। लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं हो, इसलिए लोगों को समझा कर लौटा दिया गया। बताया जाता है कि करीब 600 लोगों ने समर्थन पट्ट पर हस्ताक्षर कर समर्थन जताया. इस सामाजिक मुद्दे पर प्रदीप कुमार,
मुन्ना चौरसिया, शशिकांत गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता, राजू मिश्र,रजनीश सिंह,राजन कुमार,प्रतीक कुमार,हरिशंकर साह,सूरज साह,रंजीत कुमार,नयन यादव,मुन्ना खन,अमरजीत चौधरी,लवकेश कुमार,आभिषेक कुमार,केशव कुमार,अमित कुमार प्रसाद,दुलारचंद साह,हृदया चौरसिया,दसरथ साह,कवीन्द्र यादव,ईश्वर गुप्ता,राकेश मिश्र समेत सैकडों लोगों ने अपना समर्थन दिया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: 15वें वित्त आयोग से कितनी राशि खर्च कर मास्क एवं साबुन का हुआ वितरण
ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के मानसिक तनाव का बन सकता है कारण
ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के मानसिक तनाव का बन सकता है कारण