सिग्नल पर रुकी ट्रेन के गार्ड से बीड़ी पीने के लिए मांगी माचिस, नहीं देने पर…
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) के न्यू वेस्ट केबिन के समीप मंगलवार की शाम अजीब घटना हुई। रेड सिग्नल के कारण खड़ी मालगाड़ी के गार्ड से दो युवकों ने बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी। नहीं देने पर दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंचे आरपीएफ के जवान ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपित युवकों को हिरासत में ले लिया। वही आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है।
सुलतानपुर से मालगाड़ी का रैक पीडीडीयू आ रहा था। इसमें इंद्र बहादुर गार्ड ड्यूटीरत थे। मालगाड़ी जैसे ही मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे के लगभग पीडीडीयू जंक्शन के न्यू वेस्ट केबिन के समीप पहुंची कि रेड सिग्नल होने पर खड़ी हो गई। इस दौरान दो युवक गार्ड ब्रेकवान में चढ़ गए। दोनों ने गार्ड से बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी। लेकिन गार्ड के माचिस देने से इंकार करने पर मारपीट करने लगे।
गार्ड के शोर मचाने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी होते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आरोपित युवकों को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर निवासी टीपू सुल्तान व गोबरिया निवासी राजकुमार उर्फ बाबु दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
लखनऊ के पानी में मिला कोरोना वायरस, तीन जगह से लिए गए नमूने, पीजीआई में हुई जांच
गैस सिलिंडर भराने जा रही किशोरी से पड़ोसी ने की दरिंदगी
कार की ठोकर लगने से एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल
नीतीश सरकार पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल से ही देगी
भगवानपुर हाट की खबरें : चिकित्सक की गाड़ी लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल