पंजाब से बिहार आ रही महिला को प्रसव पीड़ा, स्टॉपेज नहीं होने पर भी रोकी ट्रेन

पंजाब से बिहार आ रही महिला को प्रसव पीड़ा, स्टॉपेज नहीं होने पर भी रोकी ट्रेन

श्रीनारद मीडिया, सेंट्र्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

यात्रा के दौरान गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर सुपरफास्ट ट्रेन को लक्सर में रोकना पड़ा। रेलवे पुलिस की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने बेटे को जन्म दिया। बाद में पति-पत्नी कार से बिहार के लिए रवाना हुए।

मूल रूप से गया (बिहार) के सहखेदरा गांव निवासी अजय कुमार पंजाब के लुधियाना की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं। वह गर्भवती पत्नी और दो बेटियों संग अमृतसर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन से बिहार जा रहे थे। ट्रेन के सहारनपुर क्रास करने के बाद प्रतिभा को प्रसव पीड़ा होने लगी। अजय ने इसकी जानकारी टीटीई को दी। टीटीई ने मुरादाबाद कंट्रोल से बात की। कंट्रोल रूप से आदेश मिलने पर स्टॉपेज न होने के बावजूद ट्रेन को लक्सर स्टेशन पर रोका गया।

यहां अजय, गर्भवती पत्नी और दोनों बेटियों को उतार दिया गया। अजय ने जीआरपी थाने पहुंचकर प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर तिवारी से मदद मांगी। एसआई तिवारी ने तुरंत वाहन का इंतजाम कर महिला को लक्सर के शेखपुरी स्थित डा. भीमराव चैरिटेबल हॉस्पिटल भिजवाया। हॉस्पिटल की महिला चिकित्सकों ने तत्काल गर्भवती महिला के प्रसव की तैयारी शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे बाद महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।

अस्पताल संचालक ईश्वरपाल सिंह ने बताया कि जच्चा, बच्चा स्वस्थ हैं। उन्हें पांच घंटे के अस्पताल में ऑबजरर्वेशन में रखा गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अजय कार बुक कर परिवार संग घर रवाना हो गए। अजय व प्रतिभा का कहना है कि उन्हें रेलवे और पुलिस ने समय पर मदद दी। वह लक्सर अब उनकी यादों में हमेशा के लिए जुड़ गया है।

यह भी पढ़े

गैस सिलिंडर भराने जा रही किशोरी से पड़ोसी ने की दरिंदगी

सीवान में चौथी शादी करने से पहले तीसरी पत्नी के पिता ने  थाने में दी सूचना; शादी रूकवाने गयी पुलिस पर घरवालों ने कर दिया हमला

कार की ठोकर लगने से एक  स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल

नीतीश सरकार पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल से ही देगी

भगवानपुर हाट की खबरें :  चिकित्सक की गाड़ी लूट  मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Leave a Reply

error: Content is protected !!