अमनौर में दो टीका एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बुधवार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर के परिसर से बी डी ओ विभु विवेक एवं चिकित्सा पदाधिकारी डा तारकेश्वर सिंह ने दो टीका एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों के लिए टीका एक्सप्रेस गांवों में पहुंच कर टीकाकरण किया जायेगा। स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार पासवान ने बताया कि प्रखण्ड के शेखपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय शेखपुरा , एवं मध्य विद्यालय पकड़ी डीह विधालय में शिविर लगाकर लोगों को टीकाकरण किया जायेगा । चिकित्सा पदाधिकारी डा तारकेश्वर सिंह ने बताया कि । यह टीका एक्सप्रेस 45 वर्ष के ऊपर गांव में ऐसे लोग जो अभी को भी टीका नहीं ले पाए हैं जो बुजुर्गों टीकाकरण केन्द्र पर आने में असमर्थ हो ।उसे अब मेडिकल टीम टीकाकरण किया जायेगा। । टीकाकरण टीम कम से कम प्रतिदिन दो सौ लोगों का टीकाकरण करेगा। गांव में ऐसे लोग (सीनियर सिटीजन) भी हैं जो वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं आ सकते है । य। अभी इस भान से केवल 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीकाकरण किया जायेगा। इस मौके पर सी डी पी ओ वर्तिका सुमन , स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार पासवान , प्रधान लिपिक ललन सिंह , अमीत कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े
सुबोध जायसवाल ने नए CBI प्रमुख के रूप में संभाला कार्यभार.
ओडिशा में तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ा चक्रवात यास, बिहार- झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट.
चंद्र ग्रहण आज लेकिन भारत में सूतक नहीं लगेगा