पत्नी के चरित्र पर था शक कर पति हैवान बन कुल्हाड़ी से काट डाला गला

पत्नी के चरित्र पर था शक कर पति हैवान बन कुल्हाड़ी से काट डाला गला

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

राजस्‍थान के चूरू जिले के दुधवाखारा थाना इलाके में एक व्यक्ति ने निर्दयतापूर्वक कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का गला काट (Murder) डाला. आरोपी ने पत्नी के गले पर कुल्हाड़ी से 3-4 वार किये, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस को महिला का शव लहूलुहान हालत में उसके घर की छत पर पड़ा मिला. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी पति को राउंडअप (Roundup) कर लिया है.

प्रथमदृष्टया हत्या का कारण पति द्वारा पत्नी के चरित्र पर शक करना माना जा रहा है. वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई. महिला के पीहर पक्ष ने उसके पति अमीलाल, जेठ महेन्द्र, जेठानी और गिरधारी नाम के व्यक्ति के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

पुलिस के अनुसार वारदात दुधवाखारा थाना इलाके लादडिया गांव में हुई. मृतका के पिता राजगढ़ के गागड़वास गांव निवासी शिवलाल मेघवाल ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. शिवलाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी मुकेश की शादी 15 साल पहले लादडिया गांव के अमीलाल के साथ हुई थी. अमीलाल उसकी बेटी के साथ आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता था. इस वजह से उसकी बेटी मुकेश 2 महीने से पीहर आई हुई थी. 23 मई को वह अपने ससुराल लादड़िया वापस गई थी. 25 मई को सुबह 7 रिश्तेदार ने सूचना दी कि रात को अमीलाल ने मुकेश का कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी.
 
इसकी सूचना पर इसकी सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्य जुटाये. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतका के आरोपी पति अमीलाल को राउंडअप कर लिया है. शव का दुधवाखारा सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा उसे मायके पक्ष को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़े

संजीव हत्याकांड के आरोपितों में से पांच गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

बसंतपुर में लकडाउन के उल्लंघन करने पर चार दुकाने सील 

कानून की अनदेखी पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआइ स्वतंत्र – सुप्रीम कोर्ट.

गुफा में हजारों साल से रखा है अकूत खजाना,कहाँ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!