Breaking

लाॅकडाउन के दौरान जारी है ‘आप’की मुहिम, 10 दिनों से चला रहे हैं आप की रसोई..

लाॅकडाउन के दौरान जारी है ‘आप’की मुहिम, 10 दिनों से चला रहे हैं आप की रसोई..

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

“कोई भूखा ना रहें, कोई भूखा ना सोये ” इस भावना के साथ गरीबों को करा रहे हैं भोजन

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है।जिसके कारण गरीब मजदूरों को काम ना मिलने की वजह से भूखें रहने स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल खोलकर सामने आएं। दस दिनों से लगातार भोजन बना कर जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित कर रहें हैं।

आप नेता बबलू प्रकाश ने बताया कि- आप की रसोई आम जनों के सहयोग से शुरू हुआ है। जो अब तक जारी है। बबलू ने इस पुनीत कार्य मे अर्थ दान देकर सहयोग करने वाले कुणाल कुमार, जितेंद्र कुमार, अशोक सिंह, विक्रम मेहता, अमित श्रीवास्तव, गौरव राजा, रुपम झा, बिजय कुमार, अमित मेहता, अफरोज अहमद, को धन्यबाद दिया।

सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा ने बताया की मेरे शहर में कोई भूखा नहीं सोये, भूखा नहीं रहें इस सोच के साथ ‘आप’ के सभी कार्यकर्ता सहयोग कर रहें हैं।

सतीश कुमार ने बताया की हमारी योजना 25 मई तक इस सेवा को जारी रखने की थी। चूंकि यह लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ गया है, तब हम इसे आगे की अवधि में भी जारी रखने का प्रयास करेंगे।

10 दिनों से आप की रसोई में सहयोग करने वाले कर्मवीर योद्धा ओम प्रकाश, सतीश कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, आदित्य कुमार, तिहत्तर सिंह, राकेश कुमार, महेश मेहता, दिलशाद अली सेवा दे रहें हैं।

यह भी पढ़े

6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, शव को पेड़ से बांधकर आरोपी फरार

पत्नी के चरित्र पर था शक कर पति हैवान बन कुल्हाड़ी से काट डाला गला

संजीव हत्याकांड के आरोपितों में से पांच गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

बसंतपुर में लकडाउन के उल्लंघन करने पर चार दुकाने सील 

कानून की अनदेखी पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआइ स्वतंत्र – सुप्रीम कोर्ट.

गुफा में हजारों साल से रखा है अकूत खजाना,कहाँ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!