बड़हरिया में चलंत वैन से टीकाकरण का हुआ शुभारंभ, गांव-गांव घूमकर हो रहा है टीकाकरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रकोप से बचाव के लिए प्रशासन टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में तत्परता से जुटा है। इसके तहत अब टीका एक्सप्रेस के माध्यम से चिह्नित पंचायतों के गांव-गांव जाकर टीका एक्सप्रेस के स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन कर रहे हैं। जिले के बड़हरिया प्रखंड में इसका शुभारंभ कुड़वा पंचायत से किया गया। इसका उद्देश्य है कि सुदूर ग्रामीण अंचल में निवास करनेवाले 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को सुगमता से कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराया जाय। इसके बुधवार से चलंत वैन द्वारा टीकाकरण की शुरुआत जिले बड़हरिया प्रखंड की कुंड़वा पंचायत से होने पर लाभुकों में खुशी देखी गयी। चलंत वैन के माध्यम से कुड़वा पंचायत के सुरवलिया, मंसाहाता,सहबाचक और कुंड़वा में टीकाकर्मियो द्वारा लोगों का टीकाकरण किया गया । प्रखंड के सभी पंचायतों में चलंत वैन के माध्यम से वैसे सभी लोगों का टीका करण किया जाएगा, जो दूर स्थित टीकाकरण केंद्र पर जाने में किसी करण से असमर्थ हैं या हिचकिचा रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी ने बताया कि इस चलंत वैक्सीनेशन एक्सप्रेस का उद्देश्य है कि
किसी भी पंचायत का एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। इसके लिए अलग से पंचायतवार में औराईं पंचायत तीन केंद्र स्थापित किये गये,जहां सुबह दस बजे से पांच बजे तक सघन टीकाकरण किया गया। इसके तहत बड़हरिया प्रखंड की औराईं पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय औराईं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुईं और प्राथमिक विद्यालय महम्मदपुर में पैंतालीस वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इस कार्यक्रम के अंतर्गत बड़हरिया प्रखंड की पकड़ी पंचायत में टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण अंचल में जागरूकता आवश्यक है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीकाकरण करा सकें।
उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोग अज्ञानतावश या किसी अफवाह के कारण टीका नहीं ले रहे हैं। प्रत्येक समझदार एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि ऐसे दिक्भ्रमित लोगों को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लेने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि हम जागरुक होकर ससमय टीकाकरण लेते हैं तो शीघ्र ही कोरोना संक्रमण से निजात मिल जायेगी।
यह भी पढ़े
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे
स्तनों को छोटा करने के घरेलू उपाय
कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं
यौन संबंध के दौरान दर्द का क्या है सच ?
मात्र 115 दिन में तैयार होगी पूसा बासमती 1692 किस्म, मिलेगी ज्यादा पैदावार
6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, शव को पेड़ से बांधकर आरोपी फरार
पत्नी के चरित्र पर था शक कर पति हैवान बन कुल्हाड़ी से काट डाला गला
संजीव हत्याकांड के आरोपितों में से पांच गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
बसंतपुर में लकडाउन के उल्लंघन करने पर चार दुकाने सील
कानून की अनदेखी पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआइ स्वतंत्र – सुप्रीम कोर्ट.
गुफा में हजारों साल से रखा है अकूत खजाना,कहाँ?