*वाराणसी में सामने आया दुनिया का पहला मामला, निगेटिव मां के गर्भ से जन्मी बच्ची मिली कोविड पॉजिटिव*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेव के साथ ही साथ अलग अलग वैरियंट से देश ही नहीं दुनिया के वैज्ञानिक लड़ रहे हैं। इसी बीच वाराणसी के सर सुन्दर लाल अस्पताल में दुनिया का ऐसा पहला मामला सामने आया है जिसमे मां के निगेटिव होने के बावजूद उसके गर्भ से जन्मी नवजात बच्ची की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फिलहाल डॉक्टर्स की टीम इस नए तरीके के केस पर असमंजस में है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि यदि मां पॉज़िटिव है तो बच्चे के पॉज़िटिव होने की संभावना है और ऐसे कई केसेज़ आये भी हैं, लेकिन मां के निगेटिव होने पर ऐसी संभावना होना मुश्किल है। ऐसे में मां और बेटी दोनों की दोबारा से जांच कराये जाने की आवश्यकता है। वहीं नवजात बच्ची के पिता अनिल कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी सुप्रिया प्रजापति प्रेग्नेंट थी और उनका इलाज बीएचयू से चल रहा था। 24 तारीख को डॉक्टर्स के पास जब मैं उन्हें ले गया तो उन्होंने कहा कि आप पत्नी की कोरोना जांच करवा लीजिये उसके बाद पत्नी को एडमिट करेंगे। हमने जांच करवाई तो वो निगेटिव आयी। इसके बाद उन्हें एडमिट किया गया और 25 तारीख को उन्हें ऑपरेशन से एक बेटी को जन्म दिया। अनिल ने बताया कि मेडिकल स्टाफ ने बेटी को दिखाया और हमें नहीं दिया और उसका उसी समय कोरोना जांच के लिए सैम्पल भी लिया। बाद में हमें बताया गया कि आप की बेटी पॉज़िटिव है। अनिल ने कहा कि इसके बाद मैं और मेरी पत्नी बहुत ही असमंजस में हैं कि ऐसा कैसे हो गया है।