मई माह में करें ये कृषि संबंधी कार्य, टमाटर, बैंगन, मिर्च, नींबूवर्गीय फसलों में होगा फायदा
मई महीने के कृषि कार्यों की जानकारी किसान भाइयों के लिए साबित होगी उपयोगी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान खेती से संबंधित कार्य प्रभावित नहीं हों। इसको लेकर किसानों को मई माह में कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कृषि से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कार्य करने की सलाह दी जाती है जिससे उन्हें फायदा होगा। जैसा की आपको पता है कि हम हर महीने के अनुसार किसान भाइयों को कृषि से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं। इसी क्रम में इस बार हम मई महीने के कृषि कार्यों के बारे में आपको बता रहे हैं। आशा है ये जानकारी हमारे किसान भाइयों के लिए उपयोगी साबित होगी।
फलदार पौधे लगाने की करें तैयारी
जो किसानों को आगामी मानसून के समय फलदार पौधे लगाना चाहते हैं वे रेखांकन कार्य एवं गड्ढा खोदने का कार्य मई माह से लेकर जून के प्रथम सप्ताह तक कर सकते हैं। बडे फलदार पौधों (बेलपत्र, आंवला, खजूर) के लिए 1x1x1 मीटर का गड्डा तथा छोटे फलदार पौधे जैसे कि अमरूद, अनार, मौसमी, किन्नू आदि के लिए 60x60x60 सेमी. के गड्डे खोदें।
नीबूवर्गीय फसलों में करें सिंचाई
नीबूवर्गीय फसलों जैसे नींबू, मौसम्बी, किन्नू आदि के बाग में 5-6 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें। फलों को गिरने से बचाने हेतु एन.ए.ए. दवा का छिडक़ाव करें। यदि नींबू में फटने की समस्या हो तो पोटैशियम सल्फेट के 4 प्रतिशत घोल का छिडक़ाव करें। गर्मियों में उचित समय पर सिंचाई करें।
इन फलदार पौधों में करें ये कार्य
- बेर के वृक्षों की कटाई- छंटाई का कार्य 15-20 मई तक पूरा करें।
- बेलपत्र के पके हुए फलों की तुड़ाई करें व हल्की सिंचाई करें।
- तरबूज व खरबूजा की फसल में उत्पादन बढ़ाने के किए एनपीके का 10-15 किग्रा/हेक्टेयर अनुसार प्रयोग करें।
- लीची को फटने से बचाने हेतु भूमि में सिंचाई कर पर्याप्त नमी बनाये रखें। फल विगलन रोग के रोकथाम के लिए फलों के पकने से 20-25 दिन पूर्व काबेन्डाजिम 50 प्रतिशत डब्लू.पी. 2.0 प्रतिशत (दो ग्राम दवा/लीटर पानी) का छिडक़ाव करें।
- टमाटर, भिंडी और बैंगन की फसल की रोगों से करें सुरक्षा-
- इस समय टमाटर व भिंडी की फसल में फल छेदक कीट का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसके नियंत्रण के लिए क्विनोल्फास 25 प्रतिशत ईसी, 1 एमएल/ली. अथवा फ्लुबेनडि़माइड 20 दवा का 5 ग्राम/10 ली. पानी के हिसाब से छिडक़ाव करें।
- बैंगन में यदि फल तथा तना छेदक का आक्रमण हो तो फ्लुबेनडि़माइड 20 दवा का 5 ग्राम/10 ली. पानी या एमामेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत ईएसजी का 4 ग्राम/10 ली. पानी के अनुसार प्रयोग करें।
- अदरक व हल्दी में खेत की तैयारी के समय प्रति हेक्टेयर 200-250 कुन्तल गोबर की खाद या 75 कुन्तल नादेप कम्पोस्ट प्रयोग करें।
- प्याज की पछेती फसल की खुदाई की तैयारी करें व उचित भंडारण की व्यवस्था करें।
- मिर्च की फसल में उत्पादन बढ़ाने के किए एनपीके का 10-15 किग्रा/हेक्टेयर अनुसार प्रयोग करें।
- कद्दूवर्गीय फसलों में तैयार फलों को तोडक़र बाजार भेजें तथा अगेती फसलों को वर्षा ऋतु में प्राप्त करने के लिए लौकी, तोरई, करेला व खीरा की फसलों की बुवाई के लिए खेत की तैयारी शुरू कर दें।
गुलाब में करें आवश्यकतानुसार सिंचाई
- गुलाब में आवश्यकतानुसार सिंचाई एवं गुड़ाई करें।
- मैंथा में 40-50 किग्रा नाइट्रोजन की तीसरी व अन्तिम टाप ड्रेसिंग करें।
इन फसलों की देखभाल भी है जरूरी
- सूरजमुखी : सूरजमुखी की फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई व निराई-गड़ाई करें। इसके साथ ही पौधों पर 15 20 सेंमी मिट्टी भी चढ़ा दें। यदि सूरजमुखी में हरे फुदके, बालदार सूड़ी या तम्बाकू की सूड़ी का प्रकोप दिखाई दे तो इसके नियंत्रण के लिए प्रति हेक्टेयर फास्फेमिडान 250 मिलीलीटर 600 लीटर पानी में मिलाकर छिडक़ाव करें।
- मूंग/उड़द/लोबिया : गर्मी में बोई गई मूंग, उड़द और लोबिया की फसल में 12-15 दिन के अंतराल पर सिंचाई करते रहें।
- गन्ना : बसंत ऋतु के गन्ने में 20 दिन के अन्तराल पर सिंचाई करते रहें और ओट आने पर गुड़ाई करें। अगोला बेधक की रोकथाम के लिए प्रति हेक्टेयर 30 किग्रा कार्बोफ्यूरान चूर्ण डालकर फसल में सिंचाई कर दें अंत में मोनोकोटोफास 40 ई.सी. की 1.5 लीटर दवा 600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडक़ाव करें।
- यह भी पढ़ेअब पुरानी रेट पर ही मिलेगा डीएपी खाद, केन्द्र ने सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाई
- धान की उन्नत खेती कैसे करें ? मई व जून माह है बुवाई का उचित समय
रोहिणी नक्षत्र: धान की खेती के लिए उपयुक्त है मौसम, किसानों ने खेतों में डालने लगे धान के बीज
क्या आप जानते हैं धान की उन्नत किस्में और पैदावार
नई दुल्हन’ घर लाया युवक, परिजनों ने झाड़ू-चप्पल और थप्पड़ से किया ‘स्वागत’, जानें क्यों?
फिल्म गंगाजल के अजय देवगन के रूप में दिखे भागलपुर के एएसपी, पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार
सस्ती साड़ी देख भड़कीं महिलाएं, दूल्हे के भाई की लाठी-डंडों से पिटाई
कोरोना से मृत मरीजों के मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन जब्त
बुआ का तिलक चढ़ाने आए सात साल के बच्चे की गला काट कर निर्मम हत्या
पत्नी ने संबंध बनाने से मना किया तो पति ने गोली मारकर ली जान, 3 बच्चों को नहर में फेंका
ऑक्सीजन व दवा के नाम पर लोगों से 60 लाख की ठगी में डाकिया पकड़ा गया, जानिए कैसे करता था क्राइम
नाबालिग से रेप के बाद वीडियो वायरल किया, मौलवी समेत दो के खिलाफ FIR