देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले, पिछले 24 घंटे में 3,847 लोगों ने गंवाई जान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
? देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में दो दिनों में फिर से इजाफा हुआ है। पिछले दो दिनों में संक्रमण के नए मामले दो लाख से ऊपर दर्ज किए गए हैं। हालांकि इस बीच दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है। वहीं, राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा दर्ज की गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में संक्रमण के दो लाख 11 हजार 298 नए मामले दर्ज किए गए हैं और दो लाख 83 हजार 135 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना की वजह से 3,847 लोगों की मौत दर्ज की गई है। देश में फिलहाल 24 लाख 19 हजार 907 सक्रिय मामले हैं।
यह भी पढ़े
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार होगा कोविड टीकाकरण, शत-प्रतिशत लक्ष्य होगा हासिल
बिहार में चक्रवाती तूफान यास कमजोर पड़ा,लेकिन 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.