रिमझिम बारिश में भी वी केयर फाउंडेशन ने वितरित किया भोजन समाग्री
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
वी केयर फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित भोजन समर्पण अभियान के तहत आज 27 मई 2021 को सिवान जंक्शन और उसके आस पास के लगभग 115 पॉकेट (भोजन समाग्री) रिक्शा चालको, मजदूरों, असहायो को संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरविंद आनंद के नेतृत्व मे रिमझिम वारिश मे समर्पित किया गया।
इस मौके पर डॉ आनंद ने कहा की इस आफत काल में जरूरत मंदो को कुछ समर्पित कर अच्छा महशुश हो रहा हैं और इस विकट परिस्थिति मे सेवा करने को ईश्वर की पूजा के बराबर की दर्जा देकर अपनी समर्पित भावना को प्रस्तुत करते नजर आये और संस्था के संसाथापक विकाश गोस्वामी ने भी इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से जरूरत मंदो को समर्पित बताया। इस मौके पर विनोद गिरी (सारण संयोजक) अनमोल कुमार, बादल कुमार , कार्तिकेय आनंद ने सेवा प्रदान किया।
यह भी पढ़े
ऑनलाइन न्यूज़ पब्लिशर्स को 15 दिन का समय,नियमों के अनुपालन की जानकारी देने के लिए कहा.
प्रत्येक दिन 1 करोड़ लोगों के टीकाकरण की तैयारी: डॉ. वीके पॉल.
बिहार में गहराता जा रहा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, इन जिलों में भारी बारिश के आसार