Raghunathpur: रतन ब्रह्म सेवा समिति व ब्रह्मशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच सेवा की शुरुआत
गभीरार के रतन ब्रह्म स्थान पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार व शुक्रवार को होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल प्रखंड रघुनाथपुर अंतर्गत गभीरार गांव के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान की ख्याति सीवान जिले के साथ-साथ छपरा, गोपालगंज व यूपी के बलिया जिले तक फैली हुई है। यहां की ऐसी मान्यता है कि इस स्थान से आज तक कोई भी फरियादी खाली हाथ वापस नहीं गया। रतन ब्रह्म बाबा हर किसी की मनोकामना की पूर्ति करते हैं।
रतन ब्रह्म बाबा की ख्याति में आज एक और अध्याय जुड़ गया, जिसमें रतन ब्रह्म सेवा समिति के सहयोग व ब्रह्मशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से गभीरार गांव के रतन ब्रह्म स्थान पर सप्ताह के 2 दिन सोमवार व शुक्रवार के लिए आउट पेशेंट विभाग (OPD) की नि:शुल्क सेवा की शुरुआत की गई। जिसमें सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क की जाएगी।
OPD के अंतर्गत वैसे मरीजों का इलाज किया जाता है जिनको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है। इस प्रकार के मरीजों की देखभाल, चिकित्सा, उपचार, जांच, परिक्षण आदि OPD में किया जाता है।
ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि आज के आधुनिक युग में OPD के अंतर्गत होने वाले स्वास्थ्य जांच शुल्क लोगों के लिए खर्च से बाहर हो गए हैं और उनके मासिक बजट को प्रभावित करते हैं। लोग इन अतिरिक्त खर्चों के कारण क्लीनिक या अस्पतालों में जाने से से बचते हैं जो बाद में गंभीर स्वास्थ्य समस्यों का कारण बनते हैं।
उन्होंने बताया कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट के द्वारा नि:शुल्क ओपीडी सेवा शुरू किया जा रहा है जिसमें सभी बीमारियों के अनुभवी डॉक्टर निर्धारित दिन को उपस्थित होकर रोगियों का इलाज करेंगे।
यह भी पढ़े
शादी समारोह में पानी को लेकर हुए विवाद में मारी गोली
सात फेरे से पहले हुई दुल्हन की मौत, दूल्हे ने छोटी बहन से की शादी, जानें क्या है पूरा मामला
नल जल योजना का खुला पोल : कौड़ियां पंचायत में फटा पानी टंकी, आपूर्ति बाधित
फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल किया, सदर अस्पताल रेफर