यास तूफान से भारी नुकसान, देखें तबाही का मंजर.

यास तूफान से भारी नुकसान, देखें तबाही का मंजर.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। सबसे पहले वे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचकर रिव्यू मीटिंग करेंगे। इसके बाद मोदी बालासोर, भद्रक और पूर्वी मेदिनीपुर का हवाई सर्वे करेंगे। इन जिलों में ही तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इसके बाद वे बंगाल में भी रिव्यू मीटिंग करेंगे।

दोनों राज्यों में 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद यास तूफान आगे बढ़ गया है, लेकिन ये तूफान अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गया है। बंगाल और ओडिशा में तूफान की वजह से 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बारिश और घरों के टूटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 ओडिशा और एक बंगाल से है।

3 लाख लोगों के घर बर्बाद
पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा, शंकरपुर, मंदारमनी दक्षिण 24 परगना जिले के बाद बकखाली, संदेशखाली, सागर, फ्रेजरगंज, सुंदरबन आदि जगहों से लेकर पूरे बंगाल में 3 लाख लोगों के घर इस तूफान से उजड़ गए हैं। 134 बांध टूट गए हैं, जिन्हें ठीक करवाया जा रहा है। यहां बुधवार को 130-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 और 29 मई को हेलिकॉप्टर से तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी।

  • गुरुवार दोपहर बंगाल के मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा में बिजली गिरने से ताहासेन शेख और सईदुल इस्लाम की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं।
  • बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के सागर, सुंदरबन, फ्रेजरगंज, संदेश खाली, बकखाली आदि इलाकों में बारिश का पानी भर गया है।
  • दीघा समुद्र तट पर समुद्र की लहरें पूरे उफान पर हैं समुद्र के तेज लहरों से उठकर भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच पानी लगातार वीआईपी इलाकों में घुस रहा है।
  • ओडिशा के राउरकेला एयरपोर्ट को छोड़कर बाकी सभी हवाई अड्‌डों पर फ्लाइट्स ने आना-जाना शुरू कर दिया है।
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि तूफान से रांची एयरपोर्ट पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है।
डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे थे कि अचानक बारिश का पानी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस गया। फोटो दक्षिण 24 परगना जिले की है।
डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे थे कि अचानक बारिश का पानी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस गया। फोटो दक्षिण 24 परगना जिले की है।
NDRF की टीम ने ओडिशा के बालासोर जिले से बहावलपुर में कुछ दिनों पहले जन्मे बच्चे और उसकी मां का रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
NDRF की टीम ने ओडिशा के बालासोर जिले से बहावलपुर में कुछ दिनों पहले जन्मे बच्चे और उसकी मां का रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
दक्षिण 24 परगना जिले के नमखाना ग्राम पंचायत में घरों में पानी घुसने के बाद जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर जाती महिला।
दक्षिण 24 परगना जिले के नमखाना ग्राम पंचायत में घरों में पानी घुसने के बाद जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर जाती महिला।
घोड़े को यास तूफान से होने वाली परेशानी का अंदाजा नहीं था, लेकिन जब समंदर का पानी सड़कों पर आया तो वह उसमें फंस गया। फोटो मेदिनीपुर के दीघा की है।
घोड़े को यास तूफान से होने वाली परेशानी का अंदाजा नहीं था, लेकिन जब समंदर का पानी सड़कों पर आया तो वह उसमें फंस गया। फोटो मेदिनीपुर के दीघा की है।
कोलकाता में शादी के बाद सड़क पर भरे पानी से गुजरता नव विवाहित जोड़ा।
कोलकाता में शादी के बाद सड़क पर भरे पानी से गुजरता नव विवाहित जोड़ा।
बारिश का पानी जब घरों में घुस गया तो इन्होंने सबसे पहले भोजन की व्यवस्था करना जरूरी समझा। फोटो पूर्वी मेदिनीपुर की है।
बारिश का पानी जब घरों में घुस गया तो इन्होंने सबसे पहले भोजन की व्यवस्था करना जरूरी समझा। फोटो पूर्वी मेदिनीपुर की है।

झारखंड के 200 गांव में छाया अंधेरा
यास तूफान ने बुधवार रात 1 बजे के करीब पश्चिमी सिंहभूम से झारखंड में प्रवेश किया। इस समय हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे थी। तूफान के कारण रांची सहित झारखंड के 21 जिलों में 24 घंटे से बारिश जारी है। जमशेदपुर और धनबाद में तेज हवाएं चलने से कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। इससे 200 गांवों में अंधेरा छाया रहा।

मौसम विभाग IMD ने 28 मई तक पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तूफान गुरुवार सुबह 5.30 बजे दक्षिणी झारखंड पहुंचकर कमजोर हुआ और डीप डिप्रेशन में तब्दील होना शुरू हो गया। यहां से तूफान उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। ये धीरे-धीरे कमजोर होता जाएगा। तूफान के कारण बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यास तूफान बुधवार सुबह करीब 9 बजे ओडिशा के भद्रक जिले से टकराया था। दोपहर करीब 1.30 बजे कमजोर पड़कर वह ‘बेहद खतरनाक’ से ‘खतरनाक’ की श्रेणी में बदल गया।

बारात ले जा रही बोलेरो बाढ़ में बही
तूफान के चलते पूरे झारखंड में 201 शेल्टर होम बनाए गए। पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा में 2051 और धालभूमगढ़ में 600 लोगों को शेल्टर होम भेजा। धनबाद में बुधवार देर रात तक 15 मिमी बारिश हुई। लातेहार जिले के तूपु हेसला गांव की धरधरी नदी में बुधवार शाम अचानक बाढ़ आ गई। इस बीच नदी पार कर रही बारातियों से भरी बोलेरो बाढ़ की चपेट में आ गई। बारातियों सहित ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई।

बारातियों से भरी बोलेरो को ड्राइवर ने नदी से निकालने की कोशिश की, जो बाढ़ में बह गई।
बारातियों से भरी बोलेरो को ड्राइवर ने नदी से निकालने की कोशिश की, जो बाढ़ में बह गई।

बिहार में 55 kmph की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक तूफान गुरुवार शाम 5.30 बजे तक पटना पहुंचेगा। पटना में 160 और दूसरे इलाकों में 255 मिमी बारिश के आसार हैं। इस दौरान 40 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे (kmph) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। IMD के मुताबिक बिहार में गुरुवार रात से पारा गिरेगा। 28 से दिन और रात के तापमान में 13 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 23 डिग्री रहने का अनुमान है।

बांका और जमुई के रास्ते एंट्री करेगा तूफान
बिहार में तूफान बांका, जमुई, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर होते हुए अन्य भागों में असर दिखाएगा। इससे पटना सहित 26 जिलों में भारी बारिश की आशंका है। इससे पहले बुधवार को बांका, जमुई, लखीसराय और कहलगांव में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। पटना में 1.9 मिमी, गया में 31 मिमी, भागलपुर में 9.9 मिमी और पूर्णिया 3.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाती इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम।
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाती इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम।
बंगाल के हावड़ा में तेज बारिश के कारण हुगली नदी का वाटर लेवल बढ़ गया और सीढ़ियों की रेलिंग पानी में डूब गई।
बंगाल के हावड़ा में तेज बारिश के कारण हुगली नदी का वाटर लेवल बढ़ गया और सीढ़ियों की रेलिंग पानी में डूब गई।
एक तरफ बारिश और तूफान ने सबको परेशान कर दिया तो दूसरी तरफ बच्चों ने पानी में खेल शुरू कर दिया। कोलकाता के कालीघाट की फोटो। यहां हाईटाइड के बाद समंदर का पानी रहवासी क्षेत्र में घुस गया।
एक तरफ बारिश और तूफान ने सबको परेशान कर दिया तो दूसरी तरफ बच्चों ने पानी में खेल शुरू कर दिया। कोलकाता के कालीघाट की फोटो। यहां हाईटाइड के बाद समंदर का पानी रहवासी क्षेत्र में घुस गया।
बंगाल के नैहाटी में यास तूफान के असर से तेज हवाओं के बीच बवंडर भी देखा गया।
बंगाल के नैहाटी में यास तूफान के असर से तेज हवाओं के बीच बवंडर भी देखा गया।
पूर्वी मेदिनीपुर में नाव की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाते आर्मी के जवान।
पूर्वी मेदिनीपुर में नाव की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाते आर्मी के जवान।
यास तूफान के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे लाइन को काफी नुकसान पहुंचा है।
यास तूफान के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे लाइन को काफी नुकसान पहुंचा है।

जलपाईगुड़ी में भूकंप भी आया
यास तूफान ने बुधवार को भारत के पूर्वी तटों पर दस्तक दी। बंगाल के जलपाईगुड़ी में दोपहर के वक्त पहुंचा और इसी दौरान 3.8 तीव्रता का भूकंप भी रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद यास ओडिशा पहुंचा, जहां भारी बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं। इससे पहले 1 लाख लोगों को वहां से सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

ये भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!