*वाराणसी में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की ऑनलाइन बैठक संपन्न*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव हाजी बदरुद्दीन अहमद ने कहा कि कोविड महामारी में सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू की वजह से देश का व्यापारी बेहाल हो चुका है। मौजूदा समय में छोटा व्यापारी तबाही की ओर जा रहा है। वहीं खुमचा पटरी व्यवसायी भी इस कोरोना कर्फ्यू में अपनी पूंजी पालन पोषण में समाप्त कर चूका है। प्रदेश संगठन मंत्री सै० मुनाजिर हुसैन “मंजू” ने कहा कि गरीब मजदूर इस कोरोना काल की महामारी में अपने बच्चों को पालन पोषण करने में असहाय महसूस कर रहें हैं। उनको दो जून की रोटी के भी लाले पड़ रहे है। महंगाई से आम जनता त्राहिमाम कर रही है। कोरोना काल में बढ़ी महंगाई जनता को बेहाल कर रही है। राष्ट्रीय उपाधयक्ष सुनील शूक्ला ने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि कोरोना काल के इस लॉकडाउन को समाप्त किया जाए वरना व्यापारी तबाह हो जाएंगे। और देश पर भी आर्थिक संकट का असर पड़ेगा। कोरोना काल में खाद्य पदार्थों पर तेजी से बढ़ रही महंगाई आम जनता के लिए कहर बनकर टूटी है । महेश महेश्वरी और किशन जायसवाल ने कहा कि लगातार लॉकडाउन की अव्यावाहारिकता को व्यापार को पंगु करने वाला बताया । शासन प्रशासन और जन प्रतिनिधि व्यापारियों से विचार विमर्श की ज़रूरत नहीं समझा और तुगलकी फरमान जारी कर दिया। प्रदेश सचिव शाहनवाज़ खान “शानू” व शहर अध्यक्ष किर्तेश ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन से व्यापारियों पर अपने कर्मचारियों व दुकान के किराए व बिजली बिल का भार भी अब व्यापारियों को भारी पड़ रहा है। एक तो लॉकडाउन में दुकान बंद दूसरे खर्चे की मार व्यापारियों को सहनी पड़ रही है। पंडित विनोद शर्मा , मनीषा जैन व सुनिंदा सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि व्यापारी अपने खर्चे पूरे नहीं कर पा रहा है वहीं अन्य लोग खर्चों की मार से परेशान है । समस्त व्यापारी सरकार से ये मांग कर रहे हैं कि लॉकडॉउन समाप्त करें और महंगाई पर अंकुश लगाएं। प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राजेश उपाध्याय , जिला अध्यक्ष आनंद पाण्डेय, पीयूष पांडे, माणिक पाण्डेय , सुनील मिश्रा, सुनील उपाध्याय लालू जायसवाल , शैलेष सिंह, वरुण सिंह, अभिजीत केशरी आदि लोग ऑनलाइन मीटिंग में मौजूद थे।