बिहार के 4 जिलों को मौसम विभाग की चेतावनी, वज्रपात और ओला गिरने की संभावना.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोसी-सीमांचल व पूर्व बिहार में यास तूफान का व्यापक असर दिख रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान सही दिखे और गुरुवार से मौसम ने अपना मिजाज बदला. गुरुवार देर रात के बाद शुक्रवार सुबह भी कई जगहों पर पेड़ गिर गये, तो कई जगहों पर कच्चे घर ध्वस्त हो गये. पेड़ गिरने के कारण कुछ जगहों पर यातायात भी बाधित हुई. सभी जिलों में बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. कुछ प्रखंडों में ब्लैक आउट जैसी स्थिति रही. बांका के अमरपुर स्थित लौगाय गांव में तेज आंधी के कारण घर पर ताड़ का पेड़ गिर गया. इससे एक बच्ची की मौत हो गयी व आंगन में खेल रही पांच वर्षीय बच्ची जख्मी हो गयी.वहीं दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में तूफान के कारण मौसम की मार जारी है. लोगों के बीच बिजली की समस्या शुरू हो चुकी है. कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से बिजली गायब है.
बरगद का पेड़ गिरा, मौत
दरभंगा के गौड़ाबौराम प्रखंड में यास तूफान से एक बड़ा बरगद का पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में आने से 60 वर्षीय बुचाय यादव की मौत हो गयी.
भागलपुर में जन जीवन अस्त व्यस्त
भागलपुर में बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. जलजमाव से शहर के लोग त्रस्त हो गये. भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव को मशीन से निकलवाया गया. यास के मुंगेर में व्यापक असर रहा. कई स्थानों पर पेड़ गिर गये. बिजली आपूर्ति बुरी तरह बाधित रही. पश्चिम बंगाल से सटा जिला होने के कारण कटिहार में बारिश व तूफान के कारण कई कच्चे घर गिर गये. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
अगले 72 घंटे तक तूफान के सक्रिय रहने की संभावना
मुजफ्फरपुर : डीएम प्रणव कुमार ने वीसी के माध्यम से सभी सीओ को यास तूफान को लेकर सतर्क रहने को कहा है. किसी भी तरह के खतरे से निबटने के लिए पूरी व्यवस्था तैयार रखने को कहा है. अगले 72 घंटे तक तूफान के सक्रिय रहने की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि इस दौरान तेज हवा, वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है. इससे बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ जल जमाव की समस्या होगी. जिससे निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने जान माल की क्षति, फसल क्षति या गृह क्षति को लेकर निर्देश दिया है कि इसकी रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय को भेजे. जिला नियंत्रण कक्ष में इसकी सूचना दी जा सकती है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
0612-2219810
0612-2219234
0612-2219199
0612-2219911
0612-2219915
मुजफ्फरपुर के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र में मौसम
मुजफ्फरपुर के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र गायघाट, सकरा, ढोली, मुशहरी, नरौली, आदि इलाकों में हाइटेंशन लाइन के ऊपर पेड़ की डाली गिरने से फॉल्ट आ गया. रूक रूक कर तेज हवा के झोके के कारण सुबह से रात के 10 बजे तक बिजली की ट्रिपिंग जारी रही. वहीं पश्चिमी ग्रामीण क्षेत्र में कांटी नरसंडा, ग्रामीण, सरैया, पारू, मीनापुर के कई क्षेत्र में 6 से 8 घंटे बिजली बाधित रही.
पटना समेत 4 जिलों में वज्रपात या ओलावृष्टि के आसार
बिहार के पटना, वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में अगले 3-4 घंटे के दौरान मेघगर्जन/ वज्रपात या ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने और हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
कटाव से जयप्रभा सेतु का एप्रोच सड़क ध्वस्त
यास तुफान के प्रभाव के कारण तेज हवा के साथ हो रही लगातार बारिश से इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके कारण हुए कटाव से जयप्रभा सेतु के दक्षिणी मुहाने पर सड़क ध्वस्त हो गयी. उतर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाला यह अति महत्वपूर्ण पुल है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर मांझी घाट के समीप यूपी-बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु का दक्षिणी एप्रोच मार्ग अत्यधिक वर्षा की वजह से बुरी तरह कटकर ध्वस्त हो गया है. फिलहाल दोनों प्रदेशों की पुलिस ने सेतु होकर भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है.
जलजमाव की समस्या गहराइ
मौसम विभाग के अनुसार, 30 मइ तक ये हालात बने रहेंगे. लोग घरों से बाहर निकलना बंद कर चुके हैं. किसानों के लिए यह तूफान आफत बनकर आई है. केले की खेती करने वाले किसानों पर इसका खास असर पड़ा है. वहीं जलजमाव की समस्या से जिले के लोगों की समस्या और अधिक बढ़ गई है. जिला प्रशासन स्थिति को सामान्य करने की तैयारी में जुटा है.
बिहार में अगले 72 घंटे तक रहेगा यास का असर
बिहार में यास का असर दिखने लगा है. राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी है. तूफान हलांकि कमजोर हो गया है पर लोगों में दहशत कायम है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर एक हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, इस कारण से अगले 48 घंटे तक राज्य भर में लगातार बारिश होगी और इसका असर अगले 72 घंटे तक रहेगा.
शनिवार तक मध्यम बारिश की आशंका
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से जारी मौसम पुर्वानुमान में बताया गया है कि शनिवार तक मध्यम बारिश हो सकती है. आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
मुज़फ्फरपुर में 36 घंटे से लगातार बारिश
यास तूफान के प्रभाव से मुज़फ्फरपुर में 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.तेज हवा के कारण कई इलाकों में 24 घंटे से बिजली गायब है. कई जगहो पर बिजली की तार पर ही पेड़ गिर गए हैं. बिजली गायब रहने कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है.
केले की खेती पर मौसम की मार
मुज़फ़्फ़रपुर में केले की खेती पर मौसम की मार पड़ी है. जिले के पहलादपुर गांव में केले के कई पेड़ आधी के कारण गिर गए. किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
मधुबनी में तेज हवा के कारण पेड़ गिरा
मधुबनी में तेज हवा के साथ गुरुवार से ही दिन भर हल्की बूंदा बांदी होती रही. बारिश के कारण अगात धान का बिचड़ा किसान नहीं गिरा पा रहे हैं. वहीं शुक्रवार को भी मौसम की मार जारी है.पंडौल में अस्पताल के समीप पेड़ गिरने से समस्या आई है.
सीतामढ़ी में बिजली के तार पर पेड़ गिरा
सीतामढ़ी के बेलसंड में चन्दौली बाजार के पास बिजली के तार पर पेड़ गिर गया है. मौसम का कहर लगातार जारी है. लोग अपने घरों में ही कैद हैं.
बिहार में बांका, पूर्णिया, मधेपरा, सहरसा का मौसम
बांका में भी मौसम ने मिजाज बदला है. रजौन प्रखंड में बारिश से मूंग उत्पादकों को भारी संख्या में नुकसान पहुंचा है. मधेपुरा सदर प्रखंड के भेलवा सहित आसपास के इलाके में तेज हवा और बारिश की वजह से आम और लीची को नुकसान हुआ है. सहरसा में फसल प्रभावित हुआ और बिजली आपूर्ति बाधित रही. पूर्णिया में सुबह से लेकर शाम तक आकाश में उमड़-घुमड़ कर बादल मंडराते रहे. तेज हवा के बीच बारिश होती रही.
दरभंगा में तूफान का असर
दरभंगा में तूफान का असर देखा जा रहा है. तेज हवा की वजह से गुरुवार के सुबह से ही बिजली गुल रही.यही हालत आज सुबह से जारी है. यहां आम व मूंग की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बिगड़ते मौसम के कारण लोग घरों में कैद हैं. बेला मोड़ में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई.
मुजफ्फरपुर का मौसम
मुजफ्फरपुर में गुरुवार सुबह से लेकर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही है. शुक्रवार को भी सुबह से मौसम का कहर जारी है. कई जगहों पर पेड़ गिर गया. वहीं जान-माल के खतरे को देखते हुए बिजली आपू्र्ति भी ठप्प है. सड़कों पर पानी जमा हो चुका है. लोग दैनिक जरुरत की चीजें जुटाने में काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
सीतामढ़ी में मौसम की मार
सीतामढ़ी में शहर से सटे मेहसौल पुपरी पथ स्थित मदरसा रहमानिया मेहसौल के समीप लगा लोहा का होर्डिंग बिगड़े मौसम के कारण आज अहले सुबह गिर गया.वहां 33 हजार बिजली का तार होडिंग के बगल से ही गुजरा था. बिजली आपूर्ति जारी नहीं रहने के कारण एक बड़ी घटना घटने से बच गई. वहीं सीतामढ़ी के बेलसंड में चन्दौली बाजार के पास बिजली के तार पर एक पेड़ गिर गया.
ये भी पढ़े….
- मकान बनाने के विवाद में पड़ोसियों द्वारा जमकर मारपीट, तीन घायल.
- मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों में यास का असर, तेज हवा और लगातार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त.
- आपसी वर्चस्व में मारपीट कर दो युवक को किया घायल.
- स्टेट बैंक सीएसपी संचालिका की बीमारी से आकस्मिक निधन, परिजनों में छाया मातम.
- बिना रेलिंग के पुल से मारूति कार नहर में गिरी,कार सवार बाल बाल बचे
- चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा गांव गांव जाकर लगेगा वैक्सीन.