सवा दो करोड़ की लागत से बनकर तैयार सड़क पर राहगीरो का चलना हुआ दूभर.
डिजिटल इंडिया में हाथ से साइकिल उठाकर सड़क पर चलते युवाओ का फोटो हुआ वायरल
सत्ताधारी दल के सांसद व विपक्षी दल के विधायक के क्षेत्र की है ये सड़क.ऐसी सड़क का निर्माण महान भारत मे ही है सम्भव
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर की एक सड़क की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.उस तस्वीर में कई युवा हाथो से साइकिल को उठाकर कीचडनुमा सड़क पार कर रहे हैं.जब इस तस्वीर की वास्तविकता जानने की कोशिश की गई तो ज्ञात हुआ कि रघुनाथपुर बाजार से सटे मुरारपट्टी कृषि फॉर्म से लेकर निखती खुर्द तक बनी लगभग तीन किलोमीटर दूरी की सड़क 2 करोड़ 15 लाख 47 हजार 284 रुपए की लागत से27 मार्च 2021 को बनकर तैयार हुए इस सड़क पर राहगीरों का चलना काफी दूभर है।
27 मई को हुई बारिश की वजह से एक पुलिया निर्माण के लिए बनाए गए डायवर्सन पर सैकड़ो लोग फिसलकर या तो घायल हो गए या फिर उनके कपड़े कीचड़ से गन्दे हो गए और ये कारनामा कर दिखाया है संवेदक आदर्श कंस्ट्रक्शन लाल कोठी मैरवा ने।मालूम हो कि मुरारपट्टी कृषि फॉर्म के आस पास कोई मोतीचक नाम का जगह ही नही है।जबकि शिलापट्ट पर मोतीचक से निखतीखुर्द तक सड़क बनाने की चर्चा हुई है।बताते चले कि पुलिया निर्माण के पूर्ण होने तक डायवर्सन भी तात्कालिक सड़क के रूप में बनाना होता है ठेकेदार को.लेकिन जिले के सभी डायवर्सन की हालत लगभग ऐसी ही है।
डिजिटल इंडिया में हाथो से साइकिल को उठाकर चलना,हाथो में जूता व चप्पल उठाकर किसी तरह गिरने से बचकर चलने का फोटो खूब वायरल हो रहा है।
बता दे कि इस सड़क का शिलान्यास डबल इंजन वाले सत्ताधारी पार्टी जदयू की सांसद कविता सिंह व विपक्षी दल राजद के हरिशंकर यादव ने संयुक्त रूप से किया है.शिलान्यास पट्टिका के अनुसार।ऐसे सड़क का निर्माण महान भारत मे ही सम्भव है।
ये भी पढ़े….
- वाराणसी शहर में उम्मीद से कम हैं पीएनजी गैस कनेक्शन, समीक्षा में डीएम की त्योरियां चढ़ीं*
- *वाराणसी में अब प्रत्येक शनिवार को होगी ज़िले में संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा – डीएम*
- नारदजी को अपने ज्ञान और भक्ति से बने देवताओं के ऋषि कहा गया है.