रितु भारती बनी मदर टेरेसा फाउंडेशन के सारण जिला उपाध्यक्ष.
श्रीनारद मीडिया मनोज तिवारी,छपरा,सारण,बिहार
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत गौरी शंकर बंगरा निवासी व समाजसेवी विजय यादव की पत्नी श्रीमती रितु भारती को मदर टेरेसा फाउंडेशन चयनित समिति द्वारा सारण जिले के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। यह जानकारी देते हुए रितु भारती के पति विजय यादव ने पत्रकारों को बताया कि ओबीसी कोऑर्डिनेशन कमिटी गुजरात के प्रदेश प्रभारी भीखाभाई हेरभा ने एक पत्र निर्गत का जानकारी दी है। निर्गत पत्र के मुताबिक उन्होंने बताया कि मदर टेरेसा फाउंडेशन के सिद्धांतों और विचारों को पिछले कई वर्षों से जन जन तक पहुंचाने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इससे प्रभावित होकर मदर टेरेसा फाउंडेशन की कार्यसमिति ने महिला वूमेन वाइस प्रेसिडेंट ऑफ सारण के लिए नियुक्ति की है । कार्यसमिति के सदस्यों ने रितु भारती से उपेक्षा की है कि इनके द्वारा सारण में महिला शसक्तीकरण मजबूत होगी एवं समाजसेवी सहित समाज के शोषित समुदाय के लिए अपना कार्य निरंतर जारी रखेगी । वही रितु भारती ने जिला उपाध्यक्ष बनने पर मदर टेरेसा फाउंडेशन को धन्यवाद दी।
ये भी पढ़े…
- सवा दो करोड़ की लागत से बनकर तैयार सड़क पर राहगीरो का चलना हुआ दूभर.
- वाराणसी शहर में उम्मीद से कम हैं पीएनजी गैस कनेक्शन, समीक्षा में डीएम की त्योरियां चढ़ीं*
- *वाराणसी में अब प्रत्येक शनिवार को होगी ज़िले में संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा – डीएम*
- नौतपा में पेड़-पौधे लगाने और उनमें पानी डालने की परंपरा है,इससे पुण्य मिलता है.