Raghunathpur:नेपाल से आए 44 वर्षीय व्यक्ति में पाया गया कोरोना का संक्रमण.शनिवार को हुए 73 लोगो की जांच में मिले तीन मरीज.कुल संख्या 712.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार अब काफी धीमी हो गई है.शनिवार को रेफरल अस्पताल में हुए 73 लोगो की कोरोना जांच में तीन गांवो से तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।तीनो मरीज नरहन,पचबेनिया व कबीरपुर निवासी बताए जा रहे हैं।नरहन निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति बीते दिन कल शुक्रवार को पड़ोसी देश नेपाल से अपने घर नरहन आया है।ट्रेवल हिस्ट्री होने के कारण जागरूकता दिखाते हुए कोविड का जांच कराना उचित समझे।यही सुझाव अस्पताल प्रबन्धक एम आलम भी लोगो को देते रहते हैं।सभी मरीजो को अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवा देते हुए होम आईशूलेशन में रहने का सुझाव दिया गया।
14 अप्रैल से लेकर आज तक इन छियालीस दिनों में संख्या बढ़कर 712 हो गई है।
अफवाहों से बचे.टीका लगवाए “जान है तो जहान है।”
ये भी पढ़े….
- पंचायत चुनाव होने तक पंचायतो के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.
- 15 जून के पहले बिहार में बज सकते हैं पंचायत चुनाव के बिगुल।
- रितु भारती बनी मदर टेरेसा फाउंडेशन के सारण जिला उपाध्यक्ष.
- सवा दो करोड़ की लागत से बनकर तैयार सड़क पर राहगीरो का चलना हुआ दूभर.
- वाराणसी शहर में उम्मीद से कम हैं पीएनजी गैस कनेक्शन, समीक्षा में डीएम की त्योरियां चढ़ीं*