अंचलाधिकारी ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण,
श्रीनारद मीडिया पंकज मिश्रा,अमनौर,सारण,बिहार
पिछलेवर्ष आई बाढ़ से क्षेत्र के लोगो एक माह तक जीवन तबाही में ब्यतीत हुआ,फसल,पशु कइयों के घर तक उजड़ गया,जिसको देखते हुए अधिकारी पहले से सचेत हो गए है,शुक्रवार को अमनौर सीओ ने सारण तटबंध का निरीक्षण किया । संध्या पहर निरीक्षण में छह जगहो पर तटबंध क्षतिग्रस्त पाया । बाढ के संभावित खतरों से एलर्ट प्रशासनिक तैयारी के तहत यह निरीक्षण किया गया ।सीओ सुशील कुमार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट विभाग को सौपी जायगी । ताकि इसकी मरम्मत करायी जा सके । कुआरी , पशुरामपुर , मधुबनी व मकसूदपुर स्थित तटबंध का निरीक्षण किया गया है ।जिस प्रकार तीन चार दिनों से वर्षा हो रही है निशिचित रूप से बाढ़ आने की असंका है,लेकिन इस बार सरकार बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी पहले से कर रही है,अभी से ही शिक्षकों के माध्यम से बाढ़ पीड़ित का सर्वेक्षण भी जारी है।
ये भी पढ़े…
- गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघे में लगी तरबूज की फसल डूबी.
- Raghunathpur:नेपाल से आए 44 वर्षीय व्यक्ति में पाया गया कोरोना का संक्रमण.शनिवार को हुए 73 लोगो की जांच में मिले तीन मरीज.कुल संख्या 712.
- पंचायत चुनाव होने तक पंचायतो के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.
- 15 जून के पहले बिहार में बज सकते हैं पंचायत चुनाव के बिगुल।
- वाराणसी शहर में उम्मीद से कम हैं पीएनजी गैस कनेक्शन, समीक्षा में डीएम की त्योरियां चढ़ीं*