पचरुखी -बड़रम सड़क गड्ढे में हुई तब्दील,रोज हो रही है दुर्घटना.
श्री नारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान बिहार
पचरुखी भवानी मोड़ से बड़रम होते हुए हुसैनगंज,गोपालपुर चट्टी,सिवान सिसवन मुख्य मार्ग को जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।आने जाने वालों को इतनी परेशानी हो रही है की दोपहिया और चार पहिया तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।आये दिन बाइक सवार गिरते रहते है,गाड़िया फंस जाती है,लोग घण्टो जाम में फंसे रहते है।
जबकि इस सड़क का उपयोग प्रतिदिन कई हजार लोग करते हैं इस सड़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोग 25 से 30 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर किसी अन्य मार्ग से पचरुखी या हुसैनगंज आना जाना पसंद कर रहे हैं।जिससे समय और इंधन दोनों की बर्बादी हो रही है। हमारे जनप्रतिनिधि तो इस सड़क से अपना आंख ही बंद कर चुके हैं नहीं तो 20 मिनट का रास्ता 2 घंटे में तय होना और वह भी जान की बाजी लगाकर।अफसरों की क्या बात कहें ऐसा लगता है कभी कोई अफसर इस सड़क से जाता ही नहीं है नहीं तो शायद उनकी नजर जरूर इस सड़क पर पड़ती। अब देखने वाली बात यह है कि इस सड़क का उद्धार कब होता है।नारायणपुर, बड़रम के निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ,तो बहुत बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़े…
- काश’से ‘आकाश’तक सब कुछ हमारे अंदर ही है…कैसे?
- *वाराणसी में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 8 अन्य योजनाओं का लाभ*
- अंचलाधिकारी ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण,
- गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघे में लगी तरबूज की फसल डूबी.
- 15 जून के पहले बिहार में बज सकते हैं पंचायत चुनाव के बिगुल।
- सवा दो करोड़ की लागत से बनकर तैयार सड़क पर राहगीरो का चलना हुआ दूभर.