सीवान के दरौली में अज्ञात चोरों ने खाली घर देख चोरी की घटना का दिया अंजाम.
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार,दरौली,सीवान
थाना क्षेत्र के कन्हौली मे अज्ञात चोरों द्वारा छत के सहारे घर मे घूस नकदी व गहना सहित अन्य समान पर हाथ साफ कर लिया गया। चोरी के वारदात के समय घर मे कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। घर के सभी सदस्य गत 24 अप्रैल को यूपी के अक्टही थाना के अक्टही बाजार अपने रिस्तेदारी मे शादी समारोह मे शामिल होने गएं थे। शनिवार को शादी समारोह से जब घर के सभी सदस्य लौटे तो चोरी की वारदात की जानकारी हुई।
उसके बाद घर के लोगों द्वारा स्थानीय थाने को चोरी के संबंध मे सूचना दिया गया। अज्ञात चोरों द्वारा थाना क्षेत्र कन्हौली गांव निवासी पन्ना लाल गुप्ता के घर मे चोरी का अंजाम दिया गया है। पन्ना लाल गुप्ता ने बताया कि चोर छत पर चढ़कर सीढ़ी का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़ उसमें रखा 40 हजार नकदी व लगभग सात लाख रुपये का जेवर चोरी कर लिया गया है।
चोरों द्वारा किस दिन चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है कुछ पता नहीं चल रहा है।उन्होंने बताया कि हम सभी पुरुष व महिला सदस्य एक शादी समारोह मे गत 24 अप्रैल को ही चलें गए थे और आज शनिवार को लौटा हूँ। इस बीच चोरों ने खाली घर देख चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चोरी मामले की जानकारी हुई है। चोरी मामले की छानबीन किया जा रहा है.
ये भी पढ़े…
- सीवान के दरौली में शिक्षक की कोरोना से हुई मौत.
- सीवान के हकाम गांव में आपसी विवाद में कई घायल,दर्ज हुई प्राथमिकी.
- “यास तूफान”की वजह से खुली सीवान नगर परिषद की पोल.
- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में है जागरूकता की कमी.
- पचरुखी -बड़रम सड़क गड्ढे में हुई तब्दील,रोज हो रही है दुर्घटना.