पिकअप के धक्के से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,थाने में दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में भोजन कर दरवाजे पर टहल रहे एक युवक के पिकअप से धक्का लग जाने के कारण गंभीर रूप से घायल होने का मामला उजागर हुआ है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के पिपराहीं के स्व चंद्रिका सिंह के पुत्र जय किशोर सिंह शुक्रवार की रात 8 बजे खाना खाकर अपने घर के आगे टहल रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत पिकअप चालक ने धक्का मार दिया। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये। बताया जाता कि जब ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा किया तो पिकपक चालक अनियंत्रित होकर मकान में धक्का मार दिया और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने घायल जयकिशोर सिंह को स्थानीय पीएचसी में इलाज किया। इस मामले को लेकर घायल जय किशोर सिंह ने थाना में आवेदन देकर मथुरापुर गांव निवासी गाड़ी मालिक रमाशंकर सिंह और पिकअप चालक को नामजद किया। अपने आवेदन में कहा है कि गत शुक्रवार की रात 8 बजे अपने घर के बाहर भोजन करके टहल रहे थे कि पिकअप चालक नशे की हालत में तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ गाड़ी चलाते हुए धक्का मार दिया। घायल ने आवेदन देकर हत्या की नीयत से धक्का मारने की भी बात कही है। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि दिए आवेदन के आधार पर जांच हो रही है। जांच के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
यह भी पढ़े
जेपी विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव प्रो. रवि प्रकाश बबलू की नियुक्ति का हार्दिक स्वागत.
क्यों और कैसे बदलता चला गया पत्रकारिता का स्वरूप?
भारतीय संस्कृति में विश्व की हर आपदा से लड़ने की शक्ति है-स्वामी अवधेशानंद गिरि
गोपालगंज के बैकुंठपुर सीओ की सड़क हादसे में मौत.