सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएचसी बड़हरिया को भेंट की दो ह्वीलचेयर, लोगों ने की प्रशंसा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुफ्त में दो ह्वीलचेयर भेंट की है। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड के सावना गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र, बड़हरिया को दो व्हीलचेयर प्रदान किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह के साथ उनके सहयोगी और सावना गांव के दिलीप कुमार रजक, धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव, एकाउंटेट सुभाषचंद्र महतो, डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार, लैब टेक्नेशियन प्रभात कुमार उपाध्याय, अर्जुन यादव, सहित अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह ने ह्वीलचेयर भेंट करने पर अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि व्हीलचेयर से हॉस्पिटल में समाज के गरीब, मजदूर,दिव्यांग आदि जरुरतमंद रोगियों को सुविधा मिल सके और मजबूर मरीज आसानी से हॉस्पिटल के एक वार्ड से दूसरे वार्ड आ जा सके। उन्होंने कहा कि रविवार से ही वे समाज के गरीब, निराश्रित,असहाय, मजदूर आदि जरूरतमंदों के लिए महज दस रुपये में भोजन मुहैया करायेंगे। वे अपने घर से रोजाना भोजन बनवा कर जरुरतमंदों के बीच वितरित करायेंगे। जिसमें चावल, दाल, सब्जी आदि शामिल होगा। और यह भोजन वितरण का काम अनवरत चलता रहेगा। मे इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि अजय सिंह द्वारा अस्पताल को दो व्हीलचेयर प्रदान किया गया है। साथ ही, वे गरीब असहाय,मजदूर आदि जरूरत मंद व्यक्तियों को भोजन करवाने हेतु घर से पैकिंग कर भोजन मुहैया करायेंगे।
यह भी पढ़े
पिकअप के धक्के से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,थाने में दिया आवेदन
जेपी विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव प्रो. रवि प्रकाश बबलू की नियुक्ति का हार्दिक स्वागत.
क्यों और कैसे बदलता चला गया पत्रकारिता का स्वरूप?
भारतीय संस्कृति में विश्व की हर आपदा से लड़ने की शक्ति है-स्वामी अवधेशानंद गिरि
गोपालगंज के बैकुंठपुर सीओ की सड़क हादसे में मौत.