भूखे बिलखते गरीब के लिए भोजन ईश्वर की प्राप्ति जैसा है-रामेंद्र पांडेय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट, पटना के तत्वावधान में संचालित “रोटी बैंक पटना” के सदस्यों ने लॉकडाउन में भी सरकार की कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए मजदूर, निराश्रित, गरीब,बेघर,असहाय आदि जरुरतमंदों के बीच भोजन मुहैया कराया गया। रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों ने पटना के बापू सभागार, ज्ञान भवन, गांधी मैदान के सामने एग्जीबिशन रोड पुल के नीचे घूम कर और जान की परवाह किए बिना इस कोरोना काल में शनिवार की रात 8 बजे से लेकर 9 बजे तक जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया। इस अवसर पर रोटी बैंक के संचालक युवा समाजसेवी सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि यदि महादेव की कृपा ऐसे ही बनी रहे तो भोजन के बेगैर कोई भूखा नहीं सोयेगा। उन्होंने कहा कि भूख इंसान को भटका देती है। जब तक गरीबों के पास पर्याप्त भोजन नहीं होगा, तब यह भूख गरीब आदमी को बीमारी और अपराध की ओर उन्मुख होगा,जो समाज और मानवता के लिए उचित नहीं है। वहीं रोटी बैंक के सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी रामेंद्र पांडेय ने शनिवार को दरिद्र नारायण को भोजन उपलब्ध कराया। साथ ही, सभी गरीबों, निराश्रितों आदि के बीच मास्क के साथ रोटी, खीर, आलू दम सब्जी और हाथों को सैनिटाइजर वितरित किया गया। इस मौके पर रामेंद्र पांडेय ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई मजहब नहीं है।और भूखों के लिए रोटी ”ईश्वर” प्राप्ति जैसा
है। इस मौके पर सक्रिय सदस्य सुनील यादव, रवि तिवारी ने मास्क वितरण कराया। साथ में कंचन कुमार भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएचसी बड़हरिया को भेंट की दो ह्वीलचेयर, लोगों ने की प्रशंसा
पिकअप के धक्के से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,थाने में दिया आवेदन
जेपी विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव प्रो. रवि प्रकाश बबलू की नियुक्ति का हार्दिक स्वागत.
क्यों और कैसे बदलता चला गया पत्रकारिता का स्वरूप?
भारतीय संस्कृति में विश्व की हर आपदा से लड़ने की शक्ति है-स्वामी अवधेशानंद गिरि
गोपालगंज के बैकुंठपुर सीओ की सड़क हादसे में मौत.