हृदय गति रुकने से सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन

हृदय गति रुकने से सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई  प्रखंड क्षेत्र के संजलपुर के संकुल समन्वयक प्रेम किशोर पांडेय के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता महमूदपुर निवासी 85 वर्षीय शिक्षाविद् रघुराज पाण्डेय की बीमारी के उपरान्त गुरुवार के सुबह 2:00 बजे ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। इनकी मृत्यु के सूचना मिलते ही आसपास के लोग सहित अनेकों शिष्य उनकी अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिये। भरा पुरा परिवार में अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र, पुत्रबधु,दो पुत्री सहित दर्जनों नाती पोता छोड़ गये हैं । स्व रघुराज पाण्डेय की अंतिम अंत्येष्टि दरौली घाट पर लगभग एक दर्जन लोगो की उपस्थिति के बीच पुत्र प्रेम किशोर पाण्डेय के मुखाग्नि के साथ किया गया।सरल स्वभाव , मृद्धुभाषी व हंसमुख स्व पाण्डेय मध्य विद्यालय तितरा से वर्ष 2000 जनवरी में सेवानिवृत्ति हुए थे। वे बच्चों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहे। वहीं सेवानिवृत्त के उपरान्त भी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए समाज सेवा में लगे रहे । सादगी, सरलता व महान व्यक्तित्व के हस्ताक्षर दिवंगत पांडेय जी का निधन बेहद पीड़ादायक हैं। उक्त बातें पूर्व सीआरसीसी मनोज कुमार सिंह ने कहीं। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय रघुराज सर अपने जीवन का प्रत्येक पल होठों पर मुस्कान लिए शिक्षा, शिक्षक व बच्चों को समर्पित कर दिया था। आप सदैव अपने शिष्यों व प्रशंसकों की स्मृति में आजीवन जिंदा रहेंगे। वहीं शिक्षक नेता सतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पांडेय सर का यूं ही चले जाना शिक्षा जगत के लिए एक युग के अंत से कम नहीं है। विभिन्न शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व शोक संतृप्त परिजनों व प्रशंसकों को इस आघात को सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करने की कामना की। उनके निधन पर सर्व समाज के लोग सहित शिक्षक नेता सुधीर कुमार शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह (पूर्व CRCC),अरविंद कुमार पांडेय आदि ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित कर नमन किया।

यह भी पढ़े

 

भूखे बिलखते गरीब के लिए भोजन ईश्वर की प्राप्ति जैसा है-रामेंद्र पांडेय

सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएचसी बड़हरिया को भेंट की दो ह्वीलचेयर, लोगों ने की प्रशंसा

पिकअप के धक्के से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,थाने में दिया आवेदन

जेपी विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव प्रो. रवि प्रकाश बबलू की नियुक्ति का हार्दिक स्वागत.

क्यों और कैसे बदलता चला गया पत्रकारिता का स्वरूप?

भारतीय संस्कृति में विश्व की हर आपदा से लड़ने की शक्ति है-स्वामी अवधेशानंद गिरि

गोपालगंज के बैकुंठपुर सीओ की सड़क हादसे में मौत.

Leave a Reply

error: Content is protected !!