मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर भाजयुमो ने किया रक्तदान शिविर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर भाजयुमो बिहार मे सेवा सप्ताह के रूप मे मनाया जा रही है। जिसमें कोरोना महामारी से पीडित लोगों तक राहत सम्रागी और स्वास्थ्य उपकरण और आज 29 जून को रक्तदान जीवनदान की सोच के साथ भाजयुमो कोषाध्यक्ष विकास कुमार यादव,भाजयुमो मंत्री रॉकी साह,त्रिभुवन सिंह,भाजयुमो कार्यकर्ता विक्की यादव,भाजपा नेता राजा ने सदर अस्पताल मे रक्तदान कियें और कोरोना महामारी व लॉकडाऊन नियमों का पालन करतें हुए,जनता की सेवा की जा रही है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हैप्पी यादव ने बताया की कोरोना मरीजों के खून की किल्लत दूर करने के उद्देश्य से रक्तदान किया जा रहा था,उसी बीच श्रीमती सोनी देवी पति अर्जुन यादव गम्भीर स्थिति मे ऐबी प्लस ब्लड की जरूरत पड़ी तो भाजयुमो मंत्री रॉकी साह का ऐबी प्लस ब्लड उस मरीज के जीवन बचाने मे उपयोग हो गया। सभी रक्तवीर और भाजयुमो कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करतें है की आप लोगों की जनता के सेवा मे लगातार सक्रिय भूमिका मे सहयोग कर रहे है। यादव ने आगे बताया की केंद्र व राज्य सरकार मिलकर कोरोना की दूसरी लहर मे बिहारवासियों को बचाने के लिए जो भी जनहित के फैसले होते वह लिये जा रहे है और इस सप्ताह बिल्कुल स्थिति नियंत्रण मे है। मैनें टीकाकरण पर भी वर्चुअल संवाद मे भाजयुमो कार्यकर्ता को कहा था कि आप अपनें-अपनें बूथ स्तर पर गांव मे जागरूकता के माध्यम से ग्रामीण जनता को टीकाकरण अभियान जोड़े। साथ मे भाजयुमो महामंत्री त्रिलोकी सिंह पटेल,राकेश बारी,नगर अध्यक्ष गणेश कसैरा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
महिषी के विधायक गुंजेश्वर साह को मातृ शोक
इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस की दी गयी बधाई
गिट्टी लदी ट्रक के पलटने से घर में सोए युवक की मौत
लोक कल्याण अमंगल निवारणार्थ : युवाओं ने किया अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन
हृदय गति रुकने से सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन
भूखे बिलखते गरीब के लिए भोजन ईश्वर की प्राप्ति जैसा है-रामेंद्र पांडेय
सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएचसी बड़हरिया को भेंट की दो ह्वीलचेयर, लोगों ने की प्रशंसा
पिकअप के धक्के से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,थाने में दिया आवेदन