वार्ड संघ भोजपुर ने बैठक कर मुख्यमंत्री से की त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने की मांग
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, आरा (बिहार):
वार्ड सदस्य महासंघ भोजपुर की एक बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष रंजन बाबा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सद्दाम बादशाह ने भाग लिया। आज की आयोजित कार्यसमिति की बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। इसकी मांग बिहार सरकार से करनी चाहिए।
संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि पंचायतों के कार्यकाल को कोरोना संक्रमण की रफ्तार एवं आने वाले संभावित बरसात के मौसम को देखते हुए अगले 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया जाए। संघ का यह भी कहना है कि इसी तरह का निर्णय पड़ोसी राज्य झारखंड में से लिया गया है।
यदि अफसरों के हाथ में पंचायतों की कमान दी गई तो गरीब जनता का सुनने वाला कोई नहीं रहेगा। विकास की रफ्तार भी काफी पीछे हो जाएगी क्योंकि ग्रामीण इलाकों के हर वार्ड की भौगोलिक रूप से सही सही जानकारी अफसरों के पास नहीं हुआ करती है। ऐसे में पंचायती राज अधिनियम 2006 में संशोधन करके पंचायतों के कार्यकाल को 6 महीने के लिए विस्तार दे देना चाहिए।
आज की बैठक में जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, संघ के सलाहकार अजय कुमार सिंह व संजीत किमिश्रा, प्रखंड अध्यक्षों में मंगल ओझा,पपु कुमार साह, रितेश कुमार ,राम अयोध्या पाठक , विमल,ओझा,श्याम कुमार शुक्ला, विजय शंकर पाठक ,पपु यादव, मनोज सिंह दुर्गा शंकर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए ।
यह भी पढ़े
महिषी के विधायक गुंजेश्वर साह को मातृ शोक
इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस की दी गयी बधाई
गिट्टी लदी ट्रक के पलटने से घर में सोए युवक की मौत
लोक कल्याण अमंगल निवारणार्थ : युवाओं ने किया अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन
हृदय गति रुकने से सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन
भूखे बिलखते गरीब के लिए भोजन ईश्वर की प्राप्ति जैसा है-रामेंद्र पांडेय
सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएचसी बड़हरिया को भेंट की दो ह्वीलचेयर, लोगों ने की प्रशंसा
पिकअप के धक्के से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,थाने में दिया आवेदन