ब्रह्म भोज के साथ इतिहास बन गए डॉ  प्रभात कुमार

ब्रह्म भोज के साथ इतिहास बन गए डॉ  प्रभात कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ब्रह्म भोज के दिन नहीं सुख रहे थे किसी की भी आंसू

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


सूबे के ख्याति प्राप्त लब्ध प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ भगवानपुर हाट प्रखंड के बड़कागांव निवासी डॉ प्रभात के निधन के बारह दिन बाद उनके पैतृक आवास बड़कागांव में आचार्यों द्वारा
कर्मकांड के तहत श्राद्ध महा यज्ञ शनिवार को सम्पन्न कराया । परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र
के लिए डॉ प्रभात का असमय इस दुनिया से चले जाने पर उपस्थित लोगो के चेहरे मायूस थे तथा
शायद ही ऐसी कोई आंख था जो आंसू नहीं बहा रहे थे । लॉ डा उन के आदेश का पालन करते हुए दिवंगत डॉ प्रभात के स्वजनों ने ब्रह्म भोज का आयोजन किया था । वैसे परिजन भीड़ जमा
होने के बिल्कुल पक्षधर नहीं थे । हर आने वाले डॉ प्रभात के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कुछ पल शून्य में निहारते और भारी मन से विदा हो जा रहे थे । ग्रामीण शिक्षक पंकज ओझा के अनुसार जब कभी डाक्टर साहब गांव आते थे तो गरीबों में खुशी की लहर दौड़ जाती थी । लोगो
का इलाज मुफ्त में दवा वितरण प्यार के दो शब्द और रिश्तों को उच्चाई पर रख लोगो से खुले
मन से मिलते थे । आज से इस ब्रह्म भोज के साथ डॉ प्रभात तो न होंगे लेकिन वे अब एक इतिहास बन कर याद किए जाएंगे ।
इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह , पूर्व मंत्री पी के शाही , पूर्व सांसद अरुण कुमार , विधायक देवेश कांत सिंह , परबता विधायक डॉ संजीव कुमार , डॉ संजय शाही , डॉ राजीव कृष्णा , शिक्षक मुकेश कुमार बसंतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद , राजीव कुमार आदि पहुंच तस्वीर पर
पुष्प चढ़ा नमन किया । ज्ञात हो कि स्व प्रभात कुमार का निधन हैदराबाद के एक अस्पताल में
कोरोना पॉजिटिव होने कारण भर्ती कराया गया था । जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी ।

यह भी पढ़े

वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा

1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज

टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई

पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर

Leave a Reply

error: Content is protected !!