महाराजगंज में डायवर्सन ठीक नहीं होने से लग रहा जाम
.ट्रक अनलोडिंग से भी लग रहा जाम
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय को जाने वाली दुरौंधा महाराजगंज मुख्य सड़क पर महाराजगंज थाना के सामने एक पुलिया का निर्माण हो रहा है, जिसकी वजह से रास्ते को बंद कर वैकल्पिक रास्ते के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया है,जो कच्चा है जिसकी वजह से आए दिन वहां गाड़ियां फंस जाया कर रही हैं और जाम लग जा रहा है। जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कई घंटे जाम से जूझना पड़ रहा है। प्रशासनिक पदाधिकारियों को चाहिए कि वह ठेकेदार पर दबाव बना इस काम को यथाशीघ्र पूरा करवाएं, जिससे कि वहां लगने वाले जाम की समस्या को खत्म किया जा सके। महाराजगंज शहर में एक दूसरी बड़ी समस्या बाटा मोड़ पर व्यवसायियों द्वारा ट्रक लगाकर अनलोडिंग करवाने से जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो रही है। यहां पर गला व्यवसायियों द्वारा सुबह में ही ट्रक खड़ा कर माल का अनलोडिंग करवाया जाता है। जिससे सड़क जाम हो जाता है, और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को इस पर भी ध्यान देना होगा हम जिस लॉकडाउन को संक्रमण से बचाने के लिए लागू किए हैं अगर वही भीड़ लगती रही तो फिर लॉकडाउन लगाने का क्या फायदा।
यह भी पढ़े
दबंग अपराधी ने मां को मारी गोली,बेटे पर किया चाकुओं से प्रहार,मां पटना रेफर
सांसद ने किया सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत
वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा
1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज
टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई
पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर