बसंतपुर पुलिस ने सख्ती के साथ दुकाने बंद कराई
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार )
बसन्तपुर में सोमवार को एस आई नंद किशोर
सिंह के नेतृत्व में समय सीमा सुबह 10 बजे तक
फल आदि की दुकाने बन्द नही होने पर सख्ती
के साथ दुकाने बन्द कराई । पुलिस का कहना
थाकि समय सीमा सरकार द्वारा निर्धारित की
गयी है, तो उसका उल्लंगन नही होना चाहीय ।
मलमलिया नहर पूल से लेकर स्टेट हाई वे 73
पर टहल रहे युवाओ को खदेड़ते हुए शांति मोड़,
गांधी आश्रम , सब्जी मंडी, स्टेट बैंक होते हुए
कन्हौली बाजार पर भी निरीक्षण करते
शहरकोला बाजार पर पहुंचते ही बेमतलब
घूम रहे लोग भाग निकले, वही एक दो फल
की दुकानों को जल्द बन्द कराया गया ।
बसंतपुर पुलिस ने बरामद किया 225 बोतल अंग्रेजी शराब
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बसंतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार व एएसआई विद्यासागर साह ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को सुबह बसंतपुर के सोहराई महतो के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया । उसके बाद पुलिस ने बरामद 750 एम एल के 9 , 375 एम एल के 72 एवं 180 एम एल के 144 बोतल कुल 225 बोतल शराब को जब्त कर थाना लाया । छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नही हुई है । पुलिस मामले में बसंतपुर के सोहराई महतो समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है ।
यह भी पढ़े
दुर्गा मंदिर में मां की चुनरी का फंदा बनाकर घंटे से लटक गए बाबा
बनारस के पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों समेत छह गिरफ्तार
कोरोना का कहर: एनईआर के 11 ट्रेन ड्राइवरों ने गंवाई जान, देश भर में 317 की मौत
युवक ने पहले लड़की की हत्या कर शव को घास में छिपाया, फिर खुद फांसी पर लटक गया
नाबालिग प्रेमी ने जान दी, घरवालों ने जबरन लाश के अंगूठे से भरवाई लड़की की मांग
बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने आठ जून तब बढ़ाया लॉकडाउन, जानिए- क्या मिली छूट