सीवान के दारौंदा में सीएसपी संचालक से 3 लाख 94 हजार की हुई लूट
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौंदा थानाक्षेत्र के रुकुन्दीपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने बड़ी घटना का अंजाम दिया है बता दे की रुकुन्दीपुर शनीचरा स्थान से महज दो सौ मीटर अंदर गांव में एसबीआई के सीएसपी संचालक से अज्ञात अपराधियो द्वारा हथियार के बल पर तीन लाख 94 हजार रुपया लूट कर फरार हो गये है।सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के ही रसुलपुर गांव निवासी सरोज कुमार यादव है उसका कहना है कि महराजगंज स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर अपने नेरुआ स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था।इसी बीच रुकुन्दीपुर शनीचरा स्थान से महज 200 मीटर अंदर गांव में तीन बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने पीछे से आकर घेर लिया।अपने हाथ मे लिए दो पिस्टल मेरे और मेरे साथ जा रहे लड़के पर तान दिया।गोली मारने की बार बार धमकी देने लगा।जिसके बाद डर कर पैसा से भरा बैग उन्हें दे दिया।पैसा लेने के बाद अपराधी फिर हथियार लहराते हुए पुनः उसी रास्ते से पीछे भाग गए। जब मैं हल्ला गुल्ला किया तो आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे, जिसके बाद मैं दरौंदा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह को इसकी सूचना दिया।सूचना देने के बाद महराजगंज थाना प्रभारी एवं दरौंदा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह एवं थाने के एसआई गिरीश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।पुलिस सीएसपी संचालक से पूछ ताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
जब इस संबंध में दुरौंधा थानाध्यक्ष अजित कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पुलिस बल पहुंच चुकी है और इसकी जांच की जा रही है बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष काली कुमार के श्रदांजलि समारोह में शामिल हुए : विधायक विजय शंकर दूबे
राजस्व कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई।
बाबा रामदेव मामले में नहीं थम विवाद, डॉक्टर एक जून को मनाएंगे काला दिवस.
Raghunathpur:चार माह से फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
राजद्रोह कानून की व्याख्या की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट.