Breaking

सीवान में माननीयों के मद से एंबुलेंस क्रय घोटालें  में जांच कमेटी गठित  

 

सीवान में माननीयों के मद से एंबुलेंस क्रय घोटालें  में जांच कमेटी गठित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):

पिछले 2 दिनों से अखबार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चल रहे एंबुलेंस क्रय में हुए घोटाले के संबंध में जिलाधिकारी सिवान नेे संज्ञान

लिया है। जिलाधिकारी ने एंबुलेंस क्रय की प्रक्रिया पर त्रिस्तरीय जांच कमेटी का गठन सोमवार को किया । यह कमेटी जांच कर अपना प्रतिवेदन शीघ्र ही जिलाधिकारी सिवान को सौंपेगी, जिसके आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।ज्ञात हो कि जिले में विधायक  व विधान पार्षद मद से क्रय एंबुलेंस के संबंध में यह सूचना आ रही थी की नियमानुसार एम्बुलेंस का क्रय जेम पोर्टल पर होना था जबकी सिवान में जेम पोर्टल की बजाए प्राइवेट कंपनी से एंबुलेंस का क्रय अधिक दामों में किया गया है। जोकि करोड़ों रुपए के घोटाले को दर्शाता है।यह सिवान के योजना पदाधिकारी राजीव कुमार पर भी एक प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने इस एम्बुलेंस खरीद की योजना को मंजूरी दी थी। इसके संबंध में पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अवगत करवाया था।और इसकी विस्तृत जांच की मांग की थी।उन्होंने विस्तृत विवरण देते हुए एंबुलेंस में लगे पार्ट्स की वास्तविक कीमत और क्रय कीमत के बारे में भी बताया था। अभी तक जिले में 9 से 10 एंबुलेंस आ चुके हैं जबकि कई अभी आने हैं।अगर देखा जाए तो यह जानबूझकर किया गया प्रतीत होता है,जिससे कि पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का निजी हित सध सकें।

 

यह भी पढ़े

सीवान के दारौंदा में सीएसपी संचालक से 3 लाख 94 हजार की हुई  लूट

प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष काली कुमार के श्रदांजलि समारोह में शामिल हुए : विधायक विजय शंकर दूबे

राजस्व कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई।

बाबा रामदेव मामले में नहीं थम विवाद, डॉक्टर एक जून को मनाएंगे काला दिवस.

Raghunathpur:चार माह से फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

राजद्रोह कानून की व्याख्या की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!