भगवानपुर हाट की खबरें : केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर बीजेपी वित्तरहित शिक्षक संघ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के में प्रस्तावित आगमपति जानकी साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंसोही के परिसर में सोमवार को बीजेपी वित्तरहित शिक्षक संघ की बैठक हुई।जिसमें केंद्र सरकार की सात वर्ष पूरे होने पर चर्चा किया गया तथा केंद्र के द्वारा संचालित कल्यणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही साथ वैश्विक बीमारी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क सेनिटाइजर वितरण किया गया।तथा बैठक में शामिल लोगों का औक्सीमीटर से औक्सीजन लेवल जांच कर लोगों को जागरूक किया गया।वित्तरहित शिक्षा कर्मियों का पिछले आठ वर्ष से अनुदान राशि नहीं मिलने पर सरकार से जल्द से जल्द बकाया राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई।इस बैठक में महमदा कॉलेज के पूर्व प्रचार्य शिवकुमार प्रसाद,प्रो. विजय शर्मा,प्रो. सुनील कुमार सिंह,प्रो.समीमुल्लाह, जितेंद्र कुमार यादव आदि शामिल थे।
बड़कागांव में सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने को सी ओ को दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के बड़कागांव टोले बल्हा के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को सी ओ
कार्यालय में आवेदन देकर गांव में आने जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण कर लेने की शिकायत
की है । ग्रामीणों द्वारा दिया गया आवेदन को पंचायत की मुखिया , सरपंच तथा वार्ड सदस्य ने
भी अग्रसारित किया है । ग्रामीण ब्रजेश कुमार राजन , मुन्ना कुमार राय , राजेश कुमार , विवेक
कुमार राय , महेश साह , कविता देवी , बिहारी राय , नागेन्द्र राय आदि ने आवेदन में कहा था कि
उक्त अतिक्रमण रास्ते की पैमाईश कई बार कराया जा चुका है लेकिन अतिक्रमण करने वाले लोग रास्ते खाली नहीं कर रहे है । सी ओ ने बताया कि आवेदन के आलोक में राजस्व कर्मचारी
को शिकायत की जांच कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है ।
यह भी पढ़े
सीवान के दारौंदा में सीएसपी संचालक से 3 लाख 94 हजार की हुई लूट
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष काली कुमार के श्रदांजलि समारोह में शामिल हुए : विधायक विजय शंकर दूबे
राजस्व कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई।
बाबा रामदेव मामले में नहीं थम विवाद, डॉक्टर एक जून को मनाएंगे काला दिवस.
Raghunathpur:चार माह से फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
राजद्रोह कानून की व्याख्या की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट.