कोरोना के नाम पर रघुनाथपुर-सीवान रूट पर यात्रियों को दिन दहाड़े लूट रहे हैं निजी बस व जीप वाले
सामाजिक दूरी का पालन करने के बहाने किराया में तीन गुणा बढ़ोतरी.फिर भी बिठा रहे हैं ठूस ठूसकर
शासन प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में ले रहा है खर्राटा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
Covid-19 एक वैश्विक महामारी ही नही बल्कि आपदा को अवसर में बदलने के नाम पर लूट,खसोट व भ्र्ष्टाचार में सभी मशगूल है.तभी तो जिले के रघुनाथपुर से सीवान 30 किलोमीटर की दूरी का किराया 100 रुपया प्रति सवारी से प्राइवेट बस व जीप वाले लेकर दिनदहाड़े आम आदमी को लूट रहे हैं।जिसपर परिवहन विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन सब कुछ देखकर भी चुप है।
कोरोना गाइडलाइंस में 50% ही यात्रियों को बिठाना है.गाइडलाइंस का पालन करने के नाम पर किराया में तीन गुणा की बढ़ोतरी कर दिया गया हैं.बस व जीप वाले।और यात्रियों को ठूस ठूसकर बिठाने से बाज नही आ रहे हैं।
जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक कुम्भकर्णी नींद में सोकर खर्राटे ले रही है।कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जरूरी है.लेकिन इस लॉकडाउन में सभी आम आदमियों को लूटने में लगे हैं।अगर ये आवाज सक्षम पदाधिकारी तक पहुचे तो उचित व कठोर कारवाई करने की आशा रखती है जनता।
ये भी पढ़े….
- झंझवा में अनियंत्रित वाहन से कुचलकर बाइक सवार की मौत
- सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना से 67 शिक्षकों केे असामयिक निधन पर केदार नाथ पांडेय ने किया शोक व्यक्त
- Raghunathpur:चार माह से फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार.भेजा गया जेल
- भगवानपुर हाट की खबरें : केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर बीजेपी वित्तरहित शिक्षक संघ की बैठक
- सीवान में माननीयों के मद से एंबुलेंस क्रय घोटालें में जांच कमेटी गठित