दुल्हन की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, तो PPE किट पहनकर दूल्हे संग लिए सात फेरे

दुल्हन की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, तो PPE किट पहनकर दूल्हे संग लिए सात फेरे

श्रीनारद मीडिया,  सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कोरोना संक्रमण ने लोगों की लाइफस्टाइल, खान-पान और शादी-ब्याह तक पर असर डाला है. आम तौर पर धूमधाम से होने वाली शादियां अब पाबंदियों के घेरे में होने लगी हैं. कोरोना काल में नैनीताल के मर्नसा गांव में दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर ब्याह रचाया है.

शादी से दो दिन पहले जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई सीमा का विवाह रुद्रपुर से आए हरीश के साथ कोरोना गाइडलाइन के साथ पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. इस अनोखे शादी में दूल्हा-दुल्हन के अलावा बाराती और घराती भी पीपीई किट में नजर आए

शादी से दो दिन पहले दुल्हन सीमा कोरोना संक्रमित पाई गई तो उसके घरवालों चिंतित हो गए. काफी विचार-विमर्श के बाद लड़कीवालों ने तय तिथि पर ही पीपीई किट में शादी संपन्न करने का निर्णय लिया. वर पक्ष के लोगों ने भी पीपीई किट में शादी करने पर हामी भर दी.

पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेकर सोमवार 31 मई को विवाह संपन्न हुआ. शादी के दौरान प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद दिखी. बारातियों और घरातियों को सैनिटाइज करने का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

PPE किट वाली इस शादी में वर पक्ष से पांच और वधू पक्ष से माता-पिता समेत आठ लोग शामिल हुए. दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए दूल्हा पक्ष द्वारा एक अतिरिक्त वाहन भी साथ लाया गया था जिसमें दुल्हन को विदा किया गया. ससुराल जाने के बाद दुल्हन को होम आइसोलेशन में रहना होगा

 

यह भी पढ़े

 

लाल जोड़े में दुल्हन बनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, आवाज भी बदला; लेकिन पकड़ा गया 

23 वर्षों तक चुनाव नहीं कराने वाले पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की कर रहे हैं मांग- सुशील मोदी

स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संक्रमित मरीजों की कर रहे हैं स्वास्थ्य जांच

शहरी क्षेत्र में भी टीका एक्सप्रेस के माध्यम से चलाया जाएगा कोविड टीकाकरण अभियान

जिले में गरीब मजदूरों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड का लाभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!