ब्लड डोनर क्लब के संरक्षक अजय कुमार सिंह व उनके पुत्र अविनाश कुमार ने सदर अस्पताल मे दो व्हील चेयर डोनेट किया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सावना गांव निवासी पूर्व शिक्षक अशोक कुमार सिंह के अनुज सह सिवान ब्लड डोनर क्लब के संरक्षक अजय कुमार सिंह व उनके पुत्र अविनाश कुमार द्वारा वुधवार को सिवान सदर अस्पताल मे दो व्हील चेयर डोनेट किया गया। यह व्हीलचेयर विकलांग एवं शारीरिक रूप से दुर्बल रोगियों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में लाने व ले जाने के लिए उपयोग होगा। सिवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा अस्पताल प्रबंधक असरारुल हक व डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एम के आलम जी की उपस्थिति मे अस्पताल को प्रदान किया गया। डिप्टी सुपरीटेंडेंट डाक्टर एम के आलम ने बताया सिवान ब्लड डोनर क्लब का यह सराहनीय कदम है साथ ही यह व्हील चेयर वैसे मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगा जो मरीज अपने से चलने मे सक्षम नहीं होंगे वैसे मरीजों को वार्ड मे लाने व ले जाने मे सहायक होगा। बताते चले कि सिवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा विगत 4 वर्षों से जरूरत मंद लोगों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध करातें आ रहा है। साथ ही साथ सिवान बल्ड डोनर क्लब के सहयोगी संस्था सिवान आक्सीजन डोनर क्लब द्वारा भी कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाता हैं। इस क्लब द्वारा हजारों जरूरत मंद मरीजों को ब्लड व आक्सीजन उपलब्ध करा जरुरतमंद की जान बचाने का प्रयास करती आ रही हैं। इस अवसर पर सिवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष निलेश वर्मा नील,सचिव कमल प्रतवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
छपरा जंक्शन पर रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जलसाज पकड़ा गया.
भारतीय रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश.
रामदेव और बालकृष्ण का दावा, एक हफ्ते में आएगा ब्लैक फंगस का आयुर्वेदिक दवा
दुल्हन की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, तो PPE किट पहनकर दूल्हे संग लिए सात फेरे
कुत्ते के साथ जबरदस्ती कराना चाहता था अपने कुतिया की मेटिंग, पुलिस थाने में केस दर्ज