रामदेव और बालकृष्ण का दावा, एक हफ्ते में आएगा ब्लैक फंगस का आयुर्वेदिक दवा

रामदेव और बालकृष्ण का दावा, एक हफ्ते में आएगा ब्लैक फंगस का आयुर्वेदिक दवा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

एलोपैथी बनाम आयुर्वेद के विवाद के बीच बाबा रामदेव और उनके घनिष्ठ सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया है कि ​एक सप्ताह के भीतर फंगस के लिए आयुर्वेदिक दवा लॉंच की जाएगी. दोनों ने ही यह दावा भी किया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और पतंजलि योगपीठ में इस दवा को लेकर काम और ज़रूरी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं. ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस के लिए तैयार कर ली गई दवा का काम फाइनल स्टेज में चल रहा है. रामदेव ने कहा कि विवाद के बीच भी उन्होंने लोगों की सेवा से मुंह नहीं मोड़ा है और वह अपना काम कर रहे हैं.

कोरोना काल में ब्लैक फंगस के साथ ही अन्य प्रकार के फंगल इन्फेक्शन के मामले तेज़ी से बढ़े और घातक भी हुए. खबरों में बाबा रामदेव के हवाले से कहा गया कि इस दिशा में पतंजलि रिसर्च सेंटर और योगपीठ ने इस घातक बीमारी के लिए दवा विकसित करने का बीड़ा उठाया. एक खबर के मुताबिक इसके लिए बालकृष्ण के निर्देशन में रिसर्च सेंटर के प्रमुख डॉ. अनुराग वार्ष्णेय के नेतृत्व में शोध टीम बनाई गई.

 

रामदेव ने पतंजलि संस्थान द्वारा फंगल इन्फेक्शन की दवा विकसित कर लिये जाने पर अपनी रिसर्च टीम को बधाई देते हुए दावा किया कि इस टीम ने सिर्फ पांच से छह हफ्तों के भीतर दवा बना लेने का कारनामा किया. वहीं, बालकृष्ण ने कहा कि इस दवा से संबंधित शोध पूरा हो चुका है और अब सरकारी स्तर पर इसकी मंज़ूरी संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. उनके मुताबिक, इसमें एक से डेढ़ हफ्ते का समय लग सकता है.

दो बातें इस संबंध में ध्यान देने की हैं. पहली यह ​कि पतंजलि ने कोरोना की पहली लहर के दौरान कोरोनिल दवा बाज़ार में उतारते हुए कोविड संक्रमण का प्रामाणिक इलाज का दावा किया था, लेकिन बाद में इस पर विवाद होने की सूरत में इसे ‘सपोर्टिंग मेडिसिन’ या ‘इम्यूनिटी बूस्टर’ के नाम दिया गया. दूसरी बात यह कि हाल में, बालकृष्ण ने एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में यह भी कहा कि पतंजलि संस्थान में 500 से ज़्यादा वैज्ञानिकों की टीम है, जो लगातार शोध का काम करती है.

यह भी पढ़े

दुल्हन की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, तो PPE किट पहनकर दूल्हे संग लिए सात फेरे

लाल जोड़े में दुल्हन बनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, आवाज भी बदला; लेकिन पकड़ा गया 

23 वर्षों तक चुनाव नहीं कराने वाले पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की कर रहे हैं मांग- सुशील मोदी

स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संक्रमित मरीजों की कर रहे हैं स्वास्थ्य जांच

शहरी क्षेत्र में भी टीका एक्सप्रेस के माध्यम से चलाया जाएगा कोविड टीकाकरण अभियान

जिले में गरीब मजदूरों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड का लाभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!