आजाद युवा विचार मंच के ग्रामीण इकाई के संस्थापक शैलेश झा द्वारा दवाई कीट का वितरण
श्रीनारद मीडिया :अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!
आजाद युवा विचार मंच के ग्रामीण इकाई को मंच के संस्थापक शैलेश झा द्वारा कोबीड की दवाई किट का वितरण किया गयाl कोरोना की लहर को युवा संगठनों के प्रयास व प्रेरणा से मात तो खानी पड़ी है l जिसमे सहरसा के एक युवा संगठन ‘आजाद युवा विचार मंच’ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है l चाहे भोजन की समस्या हो इलाज की समस्या हो ,या अन्य समस्या हो ,आजाद युवा विचार मंच ने काफी उत्साह के साथ पीड़ितों को सहयोग प्रदान किया हैl जिले के सभी कोने कोने में इनकी इकाई के द्वारा काफी लोगों को लाभ मिला हैl रक्तदान करना और जरूरतमंदों को आवश्यकता की पूर्ति कराना इनकी आम बात हैl आज मंच के संस्थापक द्वारा बारा ग्राम इकाई के अध्यक्ष एवं सौर बाजार प्रखंड के प्रखंड सचिव सूरज कुमार झा को कोबीड की दवाई वितरण कर दिया गया | उन्हें जरूरतमंदों को भरपूर विश्वास और उचित सहायता देने का भरोसा देने की बात कही|
यह भी पढ़े
छपरा जंक्शन पर रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जलसाज पकड़ा गया.
भारतीय रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश.
रामदेव और बालकृष्ण का दावा, एक हफ्ते में आएगा ब्लैक फंगस का आयुर्वेदिक दवा
दुल्हन की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, तो PPE किट पहनकर दूल्हे संग लिए सात फेरे
कुत्ते के साथ जबरदस्ती कराना चाहता था अपने कुतिया की मेटिंग, पुलिस थाने में केस दर्ज