दो पक्षों में मारपीट, दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गडखा, सारण (बिहार):
सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कुदरबाधा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला सहित आधा दर्जन घायल हो गए।घायलों एक पक्ष के अमरावती देवी सुरेंद्र राय मनीष कुमार , अनीश कुमार तथा दूसरे पक्ष के नेपाल राय ज्ञानती देवी शामिल है। सभी का इलाज गड़खा सीएचसी में हुई।उमरावती देवी के नाजुक स्थिति में पटना में इलाज चल रही है। पहले पक्ष के सुरेन्द्र राय के पत्नी उमरावती देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें नेपाल राय जामदार राय जयपाल राय केशव राय मनोज राय संजय राय राजू रंजन राय विनोद राय गणेश राय मिश्री राय रवि कुमार विनोद राय सूरज राय गोविंदा राय राहुल कुमार संतोष कुमार मंतोष कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया कि सभी लोग आकर घर के दीवार तोड़ने लगे। मना करने पर लाठी-डंडे रोड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।मारपीट के क्रम में गले से सोने की सिकड़ी छीन लिया। दूसरे पक्ष के नेपाल राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें सुरेंद्र राय मनीष कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया कि जूठा पत्तल उड़कर उनके पास आया था। जिसे माना करने गए थे। तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़े
बिहार में विधानपरिषद की इन 24 सीटों पर नहीं होगा चुनाव,क्यों?
बिहार के पंडौल में मिले 2000 वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष.
छपरा जंक्शन पर रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जलसाज पकड़ा गया.
भारतीय रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश.