Patna: फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन इंटक ने मजदूर सुनील चौहान की मौत पर सरकार से की मुआवजे की मांग
राज्य खाद्य निगम के गोदाम में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करने वाले रघुनाथपुर निवासी सुनील चौहान की सड़क दुर्घटना की वजह से हो गई है मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, पटना (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड अन्तर्गत बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करने वाले रघुनाथपुर निवासी मजदूर सुनील चौहान को 24 मई की दोपहर रघुनाथपुर-आंदर मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके बाद पीएमसीएच पटना में 8 दिन इलाजरत के बाद 31 मई को सुनील की मौत हो गई।
मजदूर सुनील चौहान की मौत पर फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन इंटक के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इंटक के प्रदेश सचिव सह फूड एंड एलाइड वर्कर्स प्रदेश महासचिव अखिलेश पांडे ने बिहार सरकार से मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा के तौर पर 25 लाख रुपए एवं एक सरकारी नौकरी की मांग की है। जिसकी जानकारी जीएम फाइनेंस सुनील कुमार को पांडेय ने टेलीफोन के माध्यम से दी।
पांडेय का कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते विभाग को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है क्योंकि फूड एंड एलाइड वर्कर के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा लिखे गए पत्र के माध्यम से ईएसआई द्वारा पेनाल्टी के साथ एक करोड़ 38 लाख रुपया काटा गया है और अभी भी ईएसआई रिकवरी करने की तैयारी में है। पांडे ने सरकार से मांग की है कि बिहार के सारे मजदूर को ईएसआई पीएफ का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाया जाए।
इस शोक सभा में फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन इंटक के प्रदेश नेताओं ने भाग लिया। जिसमे विनोद कुमार राम, सुरेंद्र पासवान, नवीन सक्सेना सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहार में विधानपरिषद की इन 24 सीटों पर नहीं होगा चुनाव,क्यों?
बिहार के पंडौल में मिले 2000 वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष.
छपरा जंक्शन पर रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जलसाज पकड़ा गया.
भारतीय रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश.