जिलाधिकारी सहरसा ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु जीविका डीपीएम बीपीएम एवं एसी के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया :अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!
जिलाधिकारी सहरसा के द्वारा कोविड 19 टीकाकरण हेतु जीविका बीपीएम बीपीएम एवं एसी के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में डीपीएम ने जानकारी दी गई कि करीब एक लाख से ज्यादा जीविका दिदिया 45 साल से ज्यादा की है | जिनमें से करीब 40 हज़ार ने टीका लिया है। इस प्रकार बड़ी संख्या में जीविका दीदीया एवम उनके पति टीकाकरण नही करवाये है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी जीविका कर्मी सब से पहले सभी जीविका दीदीयों एवम उनके परिवार में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगो का टीकाकरण सुनिश्चित कराए। इस कार्य हेतु सभी 10 प्रखंड में एक एक मोबाइल वैन जीविका टीम को दिया जाएगा। सभी बीपीएम रुट चार्ट बना कर कल से टीकाकरण सिनिश्चित करेंगे।साथ ही जीविका दीदी एवम जीविका टीम 45 साल से याद आयु वाले अन्य लोगो को भी प्रेरित कर टीकाकरण कराए।विभाग द्वारा जीविका को 5000 लोगो को प्रतिदीन टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है।जिलाधिकारी द्वारा सख्त निदेश दिया गया कि टीकाकरण में शिथिलता वर्दाश्त नही की जाएगी
यह भी पढ़े
बिहार में विधानपरिषद की इन 24 सीटों पर नहीं होगा चुनाव,क्यों?
बिहार के पंडौल में मिले 2000 वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष.
छपरा जंक्शन पर रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जलसाज पकड़ा गया.
भारतीय रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश.