गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह के वाहन को असमाजिक तत्वों ने ओवरटेक करके घेरा
पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी के बीजेपी विधायक देवेशकांत सिंह के वाहन को असामाजिक तत्वों ने बाइक से पीछा कर नबीगंज ओपी क्षेत्र में घेर लिया। विधायक की गाड़ी को असामाजिक तत्वों ने किस लिए घेरा था यह सामने नहीं आया है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरेयाकोठी बीजेपी विधायक देवेशकांत सिंह नहर मार्ग से पटना जा रहे थे। नबीगंज ओपी क्षेत्र के 40 आरडी से काफी पहले पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लोग लगातार साइड लेने के लिए हॉर्न बजा रहे थे। एक जगह गड्ढे के पास जैसे ही विधायक के वाहन का स्पीड कम हुआ, युवकों ने ओवरटेक कर अपनी बाइक वाहन के आगे खड़ा कर घेर लिया। खतरे को भांपते हुए वाहन पर बैठे बीजेपी विधायक के अंगरक्षक वाहन से उतर कर मोर्चा संभाल लिया। पुलिस के जवान को देख विधायक के वाहन को घेरने वाले को अंगरक्षकों ने दबोच लिया और पुलिस को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया। विधायक देवेशकांत सिंह ने बताया कि वाहन के पीछे आम के कार्टून रखे गए थे। लगता है कि नहर पर वाहनों को रोककर छिनतई करने वाले गैंग के युवक सदस्य हैं। वाहन पर कार्टून देखकर उन्हें लगा हो कि कोई व्यवसायी जा रहा है। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों युवकों में से दो तेलमापुर व एक पानापुर का निवासी है। विधायक ने बताया कि घटना के समय तीनों नशे में लग रहे थे। फिलहाल अंगरक्षकों ने तीनों युवकों को कब्जे में लेकर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में परिवारिक कलह में युवक ने गोली मार की आत्महत्या
भगवानपुर में मामूली विवाद में अधेड़ की हत्या
कृषि विज्ञान केन्द्र चयनित पांच गांवो को विभिन्न प्रजातियों का बीज करा रहा है उपलब्ध