शहाबुद्दीन के  बाद बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय नीतीश कुमार को  परिस्थितियों के सीएम हैं  कहकर फंसे,  पार्टी ने भेजा नोटिस, जबाब न देने पर हो सकती है  कारवाई 

शहाबुद्दीन के  बाद बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय नीतीश कुमार को  परिस्थितियों के सीएम हैं  कहकर फंसे,  पार्टी ने भेजा

नोटिस, जबाब न देने पर हो सकती है  कारवाई

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान  देकर बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को महंगा पड़ गया। नीतीश कुमार के बिरोध में बयान देने पर  पार्टी की अनुशासन कमेटी ने नोटिस भेजा है।  बताते चले के  एमएलसी  श्री पांडेय लगातार सीएम नीतीश  के विरोध में बोलते आ  रहे है । जिसपर पार्टी ने एक्शन लिया है। वहीं जेडीयू ने उनके बयान का कड़ा रुख अपनाया था।

बीजेपी एमएलसी ने कहा था, ‘नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। नीतीश कुमार मेरे नेता नहीं हैं। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को सच बोलने की सजा मिली थी। मेरा महागठबंधन से कोई कनेक्शन नहीं है। मैं केवल बीजेपी का नेता हूं। नीतीश  2009 के शराब घोटालेबाज हैं।’

 

बीजेपी में रहकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले एमएलसी को पार्टी की अनुशासन कमेटी ने गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसपर बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि पार्टी की अनुशासन कमेटी ने टुन्ना पांडेय को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। यदि पार्टी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होगी तो उनपर कार्रवाई हो सकती है।

 
बताते चले की हाल ही में बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने कहा था कि शहाबुद्दीन को सच बोलने की सजा मिली। भागलपुर जेल से सिवान आने के बाद उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। अब मैं भी इस बात को दोहराता हूं। नीतीश  एक बार दूसरी तो एक बाद तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद मुख्यमंत्री बने। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं।

यह भी पढ़े

बाली अपने बल के घमंड  पर  युद्ध के लिए हनुमान को ललकार दिया, पढ़े फिर क्या हुआ ?

घर में अगर चाहते है लक्ष्मी का वास तो साले को रखे हमेशा खुश  

क्या आप जानते है माँ गंगा धरती पर क्यों आई,  पढ़े पूरी कहानी 

बिहार के गया से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया, डीएसपी के ऊपर दलित नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा

शादी की सालगिरह पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की जया बच्चन के साथ ये खास तस्वीर

बिहार के मेडिकल-इंजीनियरिंग कालेजों में लड़कियों के लिए 33% सीटें आरक्षित- सीएम नीतीश.

Leave a Reply

error: Content is protected !!