भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय के बयान पर भड़की JDU,बीजेपी ने भेजा नोटिस.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देकर बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय की परेशानी बढ़ गई है. जदयू ने टुन्ना पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी से टुन्ना पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं बीजेपी की ओर से टुन्ना पांडेय को नोटिस भेजा गया है.
टुन्ना पांडेय के बयान पर जेडीयू की ओर से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और विधानपरिषद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा खोल दिया है. उमेश कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, ‘आप जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के युवराज का नमक खाकर बीजेपी नेतृत्व और जनप्रिय नीतीश सरकार के विरुद्ध तो नही हो गए हैं? आपको अपने पद से अविलंब इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा संजय जायसवाल जी को आपके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.’
उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार- वहीं टुन्ना पांडेय के बयान पर विधानपरिषद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने भी पलटवार किया. कुशवाहा ने लिखा, ‘ यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा संजय जायसवाल जी, ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो…अबतक..’
टुन्ना पांडेय ने दिया ये बयान– इससे पहले टुन्ना पांडेय ने नीतीश सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया था. टुन्ना पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार परिस्थिति के सीएम हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव के तरह ही जेल जाएंगे. टुन्ना पांडेय ने आगे आरोप लगाया कि इस बार जेडीयू धांधली कर चुनाव जीती है.
RJD में राह तलाश रहे हैं BJP MLC टुन्ना पांडेय? तेजस्वी की तारीफ और नीतीश के खिलाफ बयान देने के बाद सियासी अटकलें तेज
पांडेय ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं.’
ये भी पढ़े….
- PM मोदी ने CBSE छात्रों और उनके माता-पिता की चिंताओं को किया दूर.
- केरल में दस्तक दिया मानसून,कब पहुंचेगा बिहार सहित अन्य राज्यों में.
- आदापुर : महिला के ऊपर 11000 वोल्ट का गिरा तार , SSB ने बचाई जान
- आदापुर प्रखंड अंतर्गत भारत – नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच बैठक हुई आयोजित, कई मुद्दों पर बनी सहमति