शराब माफिया और थानाध्यक्ष ने साजिश कर युवक को फंसाया, परिजन ने लगाया एसपी से गुहार 

शराब माफिया और थानाध्यक्ष ने साजिश कर युवक को फंसाया, परिजन ने लगाया एसपी से गुहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया,   सीवान  (बिहार )

सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी शत्रुघ्न दूबे उर्फ़ मालिक  दुबे ने शराब माफिया और थानाध्यक्ष द्वारा साजिश कर उनके भतीजा को फंसा कर जेल भेजने पर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है। श्री दुबे ने कहा है की  पूर्व में शराब माफिया व थानाध्यक्ष के द्वारा साजिश करके आर्म्स एक्ट में मुझे फंसाया जा चुका है, अभी दो दिन पहले पूर्वाग्रह से ग्रसित शराब माफिया व थानाध्यक्ष ने साजिस रच के मेरे भतीजा के पास कट्टा दिखाकर जेल भेज दिया गया है। जबकि मैंने थानाध्यक्ष महोदय को पांच बार फोन कर बताया कि मेरे दो भतीजा पचबेनिया नेवता करने गए। जहां शराब माफियाओं ने मेरे एक भतीजे को बंधक बनाया था। जबकि एक भतीजा ने किसी तरह शराब माफियाओं के चंगुल से निकल भाग कर घर आया। उसने घर आकर बताया कि रजनीश दुबे को शराब माफियाओं ने बेरहमी से मारपीट कर घर मे बन्द कर दिया है। लेकिन थानाध्यक्ष पचबेनिया जाने में आना कनि कर रहे थे। थानाध्यक्ष के नहीं जाने पर एसपी साहब को दो बार फोन किया। जिसपर एसपी साहब ने आसांव थानाध्यक्ष को भेजा। थानाध्यक्ष महोदय ने पचबेनिया पहुंच शराब माफियाओं के घर से मेरे भतीजा को छुड़ाया। और अपने गाड़ी में बैठाकर आसांव थाना ले गए। जहां उल्टे घायल मेरे भतीजे को आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। महाशय निवेदन पूर्वक कहना है कि मेरे मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल कर देखा जाए कि मैंने थानाध्यक्ष महोदय व एसपी साहब को फोन से सूचना दिया है या नहीं। शराब माफियाओं व थानाध्यक्ष का साठ गांठ इस तरह मालूम हो रहा है कि अगर मेरे भतीजे के पास आर्म्स रहता तो मैं थानाध्यक्ष को सूचना क्यों देता।थानाध्यक्ष शराब माफियाओं को बचाने के चक्कर में
थानाध्यक्ष ने हीं एफआईआर में हथियार बरामदगी दिखाया है। जबकि मेरे भतीजा के शरीर पर चोट का निशान है। अगर मेरे भतीजा को मारा नहीं गया तो ये निशान कहां से आया। उन्होंने   कहा है कि  सीजीएम ने शरीर पर मारपीट के निशान को देख मेरे भतीजे का मेडिकल कराने का आदेश दिया है। इस तरह थानाध्यक्ष के पूर्वा ग्रह से ग्रसित क्रियाकलाप उजागर हो रहा है।
मुझे भय है कि शराब माफिया व आसांव थानाध्यक्ष मेरे ईंट भट्ठे व रास्ते में कहीं भी मेरे घर के सभी सदस्यों को शराब व आर्म्स एक्ट में साजिस के तहत फंसा सकते है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शराब  माफियाओं व थानाध्यक्ष के साजिस से बचाने व न्याय दिलाने कीगुहार लगाया है।

यह भी पढ़े

Siwan: धर्मेन्द्र कुमार तिवारी बने बिहार प्रदेश किसान कॉन्ग्रेस के जिलाध्यक्ष

सीवान के जमसिकरी में सड़क दुर्घटना में साधु की मौत

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने का दिया निर्देश.

Leave a Reply

error: Content is protected !!