मासूम जिसे बड़े पापा बुलाती थी, वही करता था हैवानियत, पांच माह की गर्भवती हुई तो खुला राज
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
हरियाणा के यमुनानगर में साढ़े बारह साल की लड़की को कई महीने से एक व्यक्ति हवस का शिकार बनाता रहा। पांच महीने की गर्भवती होने पर बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद गर्भवती होने की बात कही।
बच्ची छठी क्लास में पढ़ती है और परिजनों का कहना है कि आरोपी को बच्ची बड़े पापा कहकर बुलाती थी और वह मासूम के साथ दुष्कर्म करता रहा। शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि बच्ची को पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड करवाया तो पता चला कि लड़की लगभग पांच माह की गर्भवती है। अस्पताल ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन की टीम व रादौर पुलिस को दी।
चाइल्ड लाइन की टीम की ओर से परामर्शदाता शशि वासन, सुमित कुमार व हन्नी तोमर की टीम मौके पर पहुंची। वहीं डीएसपी रादौर रजत गुलिया व थाना रादौर प्रभारी सुखविंद्र शर्मा पुलिस की टीम के साथ मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे। इस दौरान चाइल्ड लाइन की टीम ने पीड़ित बच्ची की काउंसलिंग कर मामले की जानकारी ली।
पीड़ित बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया। पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर सहारनपुर के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चाइल्ड लाइन की निदेशिका अंजू बाजपेयी ने बताया कि लड़की की काउंसलिंग के बाद पूछताछ में उसने बड़े पापा को आरोपी बताया है।
सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि बच्ची की जब जांच की गई तो वह 19 सप्ताह की गर्भवती मिली। फिलहाल बच्ची को चिकित्सा सुविधा के लिए जगाधरी अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी व्यक्ति भी पीड़ित परिवार के पैतृक गांव का ही बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े
प्रेमी युगल फरार हुए तो लड़के की मां को बंधक बनाकर काटे बाल
लॉकडाउन में देर हो रही थी रात शराब और शबाब की पार्टी,15 गिरफ्तार
16 जून से बिहार में मुखिया जी हो जाएंगे प्रधान, जानें कैसे बदल जाएगी पूरी व्यवस्था
नौकरी दिलाने के बहाने पुलिस अफसर ने किया रेप, नेशनल एथलीट के आरोपों से मचा हड़कंप
पीर स्थान की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने रोका