विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय बने निवेदन समिति के अध्यक्ष, बधाई देने वालो का लगा तांता
सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विधान परिषद की स्थाई सर्वोच्च निवेदन समिति अध्यक्ष की किया घोषणा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार )
सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह एवं सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने सयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केदारनाथ पांडेय बिहार विधान पार्षद को निवेदन समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दिया है। बधाई देते हुए सुजीत कुमार ने बताया कि बिहार और देश के शिक्षकों के सर्वमान्य नेता बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय को विधायी दक्षता, कार्य अनुभव एवं क्षमता , संसदीय नियमों तथा परंपराओं की जानकारी के आधार पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विधान परिषद की स्थाई समितियों में से एक महत्वपूर्ण समिति निवेदन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
श्री पांडेय जी जैसे सुयोग्य , कर्मठ तथा संसदीय मर्यादाओं को अपने व्यवहार से अक्षुण्ण ही नहीं बल्कि बढ़ाने तथा विधायी एवं प्रशासनिक पेचिदीगियों की गहराई से समझ रखने वाले व्यक्ति को निवेदन समिति के अध्यक्ष बनाने के लिए माननीय सभापति महोदय को सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के तरफ से हार्दिक आभार प्रकट करते हैं तथा श्री पांडेय जी को बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं देते हैं। आने वाले समय में आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बिहार के शिक्षा तथा शिक्षकों की समस्याओं के साथ-साथ अन्य विभागों से जुड़े आमजनों की समस्याओं को भी हल करने में बिहार विधान परिषद की मिनी सदन निवेदन समिति सफल होगी। बधाई देने वालों में अनुमंडल सचिव अवधेश यादव, प्रखंड सचिव सुनील कुमार, जितेंद्र राम, मनोज कुमार शर्मा, डॉ रजनीश कुमार, डॉ दीनबंधु मांझी, विनोद कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा, उत्तम कुमार, राजेश ओझा, मनोज कुमार, अर्जुन यादव, अरविंद यादव, मनोज यादव, विनोद कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों अन्य शिक्षक आदि।
यह भी पढ़े
नाबालि से रेप के बाद कर दी हत्या! अगवा हुई पूजा की मिली लाश, चेहरे को तेजाब से जलाया
मासूम जिसे बड़े पापा बुलाती थी, वही करता था हैवानियत, पांच माह की गर्भवती हुई तो खुला राज
प्रेमी युगल फरार हुए तो लड़के की मां को बंधक बनाकर काटे बाल
लॉकडाउन में देर हो रही थी रात शराब और शबाब की पार्टी,15 गिरफ्तार