TMC में बंगाल भाजपा के 33 नेताओं के तृणमूल में शामिल होने के कयास.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में तृणमूल कांग्रेस ने हैट्रिक बनाकर इतिहास रच दिया. इस शानदार उपलब्धि के बाद टीएमसी ने 5 जून (शनिवार) को मेगा मीटिंग का ऐलान भी किया है. कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में पार्टी की अहम बैठक पर सभी की नजरें टिकी हैं. टीएमसी का दावा है बैठक के दौरान पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कई नामी चेहरे घर वापसी करेंगे. टीएमसी सूत्रों की मानें तो बीजेपी के 33 नेताओं ने टीएमसी में वापस लौटने का मूड बना लिया है. इनमें से अधिकांश नेताओं ने चुनाव के पहले और दौरान बीजेपी का दामन थामा था. कुछ ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार को टीएमसी की पहली मेगा मीटिंग होने जा रही है. इस मीटिंग में पार्टी में बड़े फेरबदल का दावा भी किया जा रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बैठक के बाद कई ऐलान होंगे. बैठक में नवनिर्वाचित विधायक के अलावा सांसद और सभी जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे.
टीएमसी की शनिवार की दोपहर तीन बजे पार्टी ऑफिस में मीटिंग है. उसमें कई मुद्दे पर भी बात होनी तय है. अब किसी को भी शामिल करने से पहले बहुत सारे सवालों के जवाब तलाशे जाएंगे. जो आना चाहता है, वो पार्टी छोड़कर क्यों गया था? वो वापसी क्यों चाहता है? ये भी देखेंगे कि कहीं यह बीजेपी की साजिश तो नहीं? ऐसे तमाम सवालों के जवाब मिलने के बाद ही पार्टी निर्णय लेगी कि किसी को शामिल करना है या नहीं.
शुखेंदु शेखर, सांसद, टीएमसी
बीजेपी के कई नेताओं के टीएमसी में शामिल होने के दावे को प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने सिर्फ अफवाह करार दिया है.
जो लोग 33 का आंकड़ा दे रहे हैं, मैं उन्हें 72 की संख्या बता रहा हूं, क्योंकि यह दावा झूठा है.
शमिक भट्टाचार्य, प्रवक्ता, बीजेपी
यहां जिक्र करना जरूरी है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह से टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए नेताओं में होड़ लगी थी. अब, उसी तरह की होड़ बंगाल चुनाव के रिजल्ट के बाद लगी है. कई बड़े नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में आने की हामी भरी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 13 ऐसे नेता हैं जो तृणमूल छोड़ चुनाव से पहले बीजेपी में गए थे. वो विधायक के तौर पर जीत भी चुके हैं. सभी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क साधा है ताकि उनकी टीएमसी में वापसी तय हो सके. इसके अलावा 20 दूसरे बीजेपी विधायकों के भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं से संपर्क होने के दावे हो रहे हैं.
PM मोदी नहीं, सर्टिफिकेट पर ममता की तसवीर, BJP ने लगाया आपदा में ‘सियासी अवसर’ तलाशने के आरोप
टीएमसी के एक बड़े नेता का दावा है कि बीजेपी के नवनिर्वाचित 33 विधायक उनके संपर्क में हैं. दूसरी तरफ बंगाल बीजेपी के नेताओं ने टीएमसी के दावे को सिरे से खारिज किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु राय के टीएमसी में वापसी की चर्चा जोरों पर है. हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया था.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा था ‘जनता द्वारा चुनी गई सरकार की आलोचना करने की बजाए बजाय आत्मनिरीक्षण करना बेहतर है.’ वहीं, पूर्व विधायक सोनाली गुहा, सरला मुर्मु और पूर्व विधायक दीपेंदु विश्वास भी टीएमसी में घर वापसी की इच्छा जता चुके हैं. अब, इन सारे दावों की हकीकत क्या है? इसका पता शनिवार को टीएमसी की मेगा मीटिंग से सामने आ जाएगा.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर डाला है. इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तसवीर कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर लगाई जा रही है. इसको लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाए हैं. इसके पहले पीएम मोदी की तसवीर सर्टिफिकेट पर होती थी. अब, सीएम ममता बनर्जी की तसवीर लगी कोरोना वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट दी जा रही है. पश्चिम बंगाल में तीसरे फेज की वैक्सीनेशन जारी है. इसी बीच कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर सीएम ममता बनर्जी की तसवीर दिखाई दे रही है.
ममता बनर्जी के 30 दिन, CM बनने के बाद हिंसा पर घिरी दीदी, यास भी गुजरा, छोड़ गया सियासी बवंडर
अगर पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो सीएम ममता बनर्जी ने सभी को फ्री में वैक्सीन देने का वायदा किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है राज्य सरकार सभी को फ्री वैक्सीन देने की योजना में जुटी हुई है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के सभी मुख्य मंदिरों के पुजारियों को भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश भी दिए हैं.
ममता बनर्जी ने औद्योगिक चैंबरों से कहा- पैसे और राहत सामग्री हमें दें, हम करेंगे टीकाकारण और राहत सामग्री का वितरण
पश्चिम बंगाल की राजनीति की बात करें तो एक समय कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो को लेकर खूब हंगामा हुआ था. इसको लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. उस समय तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो चुनाव आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है. समय गुजरने के बाद इस विवाद पर विराम लग गया था. अब, ममता बनर्जी की तसवीर पर बीजेपी ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी का कहना है टीएमसी आपदा में सियासी अवसर तलाश रही है.
ये भी पढ़े…
- दो बाइकों के आमने सामने हुई टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रेफर
- 5G केस में जूही चावला को लगा बड़ा झटका, याचिका खारिज कर कोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना.
- हवन में मंत्र के अंत में स्वाहा का उच्चारण क्यों होता है? पढ़े यह पूरी खबर
- पितरों की भूख शांत करने के लिए कैसे हुई स्वधा की उत्पति, पढ़े पूरी खबर
- हैवान बना पिता बेटी के साथ करता था दुष्कर्म, घटना को जान कर खौल जाएगा आपका खून